आदित्य विजन के मल्टी स्टोर का उद्घाटन

सीवान : आदित्य विजन मल्टी स्टोर की मंगलवार को शहर के बबुनिया मोड़ पर शुरुआत हुई. 20वें शो रूम के रूप में केंद्र का उद्घाटन किया गया. संस्थान का मानना है कि उपभोक्ता उपकरणों के लिए बिहार का एक विश्वसनीय प्रतिष्ठान साबित हो रहा है. मल्टी स्टोर के प्रबंधन में लगे कर्मियों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 2:58 AM

सीवान : आदित्य विजन मल्टी स्टोर की मंगलवार को शहर के बबुनिया मोड़ पर शुरुआत हुई. 20वें शो रूम के रूप में केंद्र का उद्घाटन किया गया. संस्थान का मानना है कि उपभोक्ता उपकरणों के लिए बिहार का एक विश्वसनीय प्रतिष्ठान साबित हो रहा है. मल्टी स्टोर के प्रबंधन में लगे कर्मियों ने बताया कि बिजली उपकरण व होम एप्लायेन्सेजों का यह संगम स्थल साबित होगा. यहां एलजी, सैमसंग, सोनी, व्हर्लपूल, वोल्टास, हीटाची, डाइकिन, विडियोकॉन,

पैनासोनिक, सिम्फोनी, केनस्टार, बजाज, कैरियर, फिलिप्स, वी-गार्ड, केंट मिनिरल आरओ, एचपी, डेल, एस्सार, नोकिया, एप्पल समेत अन्य कंपनियों के सामान उपलब्ध रहेंगे. यह ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण व किफायती दरों में प्राप्त हो जाता है. आदित्य विजन बिहार का इलेक्टॉनिक एवं होम अप्लायसेंज के सबसे बड़ी मल्टी स्टोर शोरूम की शृंखला है, जो लगभग बिहार के सभी प्रमुख शहरों यथा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, भागलपुर,पूर्णिया, बेगुसराय तथा पटना में तारा मंडल के सामने अशोक राजपथ, कंकड़बाग, अनिसाबाद, खाजपुरा, पटना सिटी तथा बोरिंग रोड में केंद्र हैं.

जल्द ही बिहार के अन्य शहरों में शो रूम खोलने का प्रस्ताव है. इस शो रूम में कम-से-कम कीमत में ग्राहकों को सामान मिलता है. आदित्य विजन की विशेषता यह है कि उच्च स्तर के कुशल स्टाफ कार्यरत हैं, जिससे की ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण त्वरित सेवा मिल सके. ग्राहकों के सुझाव व शिकायतों को सुनने के लिए टोल फ्री नंबर 180030007202 जारी किया गया है. यहां शो रूम के उद्घाटन अवसर पर एमडी निशांत प्रभाकर, रिटेलर डेवलपमेंट मैनेजर अभिषेक कुमार, अनूप सिंह, राहुल कुमार, संदीप, प्रशांत शेखर, श्याम चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

शो रूम का अवलोकन करते ग्राहक.
राज्य के 20वें शो रूम की हुई सीवान में शुरुआत

Next Article

Exit mobile version