10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियों की भूमिका होगी खत्म

बड़हरिया : प्रखंड कार्यालय के किसान भवन में बीसीओ मो दानिश अख्तर की अध्यक्षता में किसानों के धान की अधिप्राप्ति को लेकर व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष व पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक हुई. इस दौरान पैक्स अध्यक्षों व प्रबंधकों को प्रशिक्षण देते हुए मो अख्तर ने कहा कि पैक्स अध्यक्षों के माध्यम से प्रखंड […]

बड़हरिया : प्रखंड कार्यालय के किसान भवन में बीसीओ मो दानिश अख्तर की अध्यक्षता में किसानों के धान की अधिप्राप्ति को लेकर व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष व पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक हुई. इस दौरान पैक्स अध्यक्षों व प्रबंधकों को प्रशिक्षण देते हुए मो अख्तर ने कहा कि पैक्स अध्यक्षों के माध्यम से प्रखंड के किसानों को ऑनलाइन निबंधन का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके तहत पैक्सों व प्रबंधकों को आवश्यक जानकारियां दी गयीं,

ताकि ये अपने-अपने क्षेत्रों के किसानों को प्रशिक्षित कर सकें. सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा धान की अधिप्राप्ति की जायेगी. मो अख्तर ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त होने पर किसान धान को किसान औने-पौने दामों पर बिचौलियों के हाथों नहीं बेचेंगे. इस प्रकार बिचौलियों की भूमिका स्वत: समाप्त हो जायेगी. मौके पर पर व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष संतोष मिश्र, बीसीओ संतोष साह, पैक्स अध्यक्ष बबन यादव, केदार मिश्र, कृष्णा प्रसाद, ललन यादव, मनोज सिंह, नेसार अहमद, संतोष कुमार, योगेंद्र प्रसाद, बिंदालाल प्रसाद आदि उपस्थित थे.

अभी तक धान क्रय का समय नहीं है निर्धारित
सहकारिता विभाग द्वारा अभी तक जिले में धान अधिप्राप्ति करने के संबंध में कोई तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. वैसे अभी जिले में धान की कटनी का काम पूरा नहीं हुआ है. जिन किसानों ने धान की कटनी कर ली है, उनके धान में काफी नमी है. विभाग द्वारा आदेश मिलते ही धान की खरीद की जायेगी.
सत्येंद्र कुमार प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी सह एमडी को-ऑपरेटिव बैंक, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें