राजीव रौशन मर्डर केस : शहाबुद्दीन के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में हुई सुनवाई
सीवान: पूर्वराजद सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के मामलों कीआज सुनवाई सीवान में हुई. सीवान मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में विशेष न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार ने चर्चित राजीव रौशन हत्याकांड पर सुनवाई पूरी की और मामले में सेशन कमिटि का आदेश दिया. इसके बाद मामले में अब आरोप का गठन होगा और […]
सीवान: पूर्वराजद सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के मामलों कीआज सुनवाई सीवान में हुई. सीवान मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में विशेष न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार ने चर्चित राजीव रौशन हत्याकांड पर सुनवाई पूरी की और मामले में सेशन कमिटि का आदेश दिया.
इसके बाद मामले में अब आरोप का गठन होगा और गवाही व जिरह की प्रक्रिया शुरू होगी.मालूमहो कि मोहम्मद शहाबुद्दीन के जमानत पर रिहा होने और वापस फिर से जेल जाने के बाद उनके उनपर दर्ज मामलो में आज कोर्ट में यह पहली सुनवाई है. अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी. सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद जेल से बाहर आये पूर्व सांसद ने सीवान कोर्ट मेंआत्मसमर्पण कर दिया था.