अकलियत समाज के लोगों की खूब होगी भागीदारी
सीवान : जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय यात्रा के दौरान आने पर भव्य स्वागत किया जायेगा. इसमें एक-एक कार्यकर्ता की भागीदारी होगी. इसमें अकलियत समाज के लोगों की अधिक-से-अधिक भागीदारी होगी. उक्त बातें जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनवल सीवानी ने नगर के पुलिस लाइन स्थित जिप अध्यक्ष संगीता देवी के आवास […]
सीवान : जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय यात्रा के दौरान आने पर भव्य स्वागत किया जायेगा. इसमें एक-एक कार्यकर्ता की भागीदारी होगी. इसमें अकलियत समाज के लोगों की अधिक-से-अधिक भागीदारी होगी. उक्त बातें जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनवल सीवानी ने नगर के पुलिस लाइन स्थित जिप अध्यक्ष संगीता देवी के आवास पर कहीं. उन्होंने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो सलाम को बनने पर बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि इनके अध्यक्ष बनने से पार्टी और मजबूत होगी. इस दौरान जदयू नेत्री व जिला पर्षद की अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा कि उनको आने से लोगों में काफी उत्साह है. महिलाओं की भी भागीदारी होगी. सात निश्चय व शराबबंदी सीएम की महत्वाकांक्षी योजना है. इसको लेकर महिलाओं में भी काफी उत्साह है.