‘घर-घर बिजली’ के तहत बलेथा पंचायत होगी रोशन
कवायद. निश्चय योजना के तहत चयनित होने वाली पहली पंचायत सरकार के सात निश्चयों में एक घर-घर बिजली लगातार योजना लांच होने के बाद जिले में भी इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए सदर प्रखंड स्थित खुले में शौच से मुक्त पंचायत बलेथा का चुनाव किया गया, जहां से योजना […]
कवायद. निश्चय योजना के तहत चयनित होने वाली पहली पंचायत
सरकार के सात निश्चयों में एक घर-घर बिजली लगातार योजना लांच होने के बाद जिले में भी इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए सदर प्रखंड स्थित खुले में शौच से मुक्त पंचायत बलेथा का चुनाव किया गया, जहां से योजना की शुरुआत की गयी है.
सीवान : पंचायत को पूर्ण रूप से विद्युतीकरण करने का काम 15 नवंबर से शुरू कर दिया गया है.
जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के लिए इस योजना को लांच किया. आदर्श ग्राम पंचायत घोषित होने के बाद यह पंचायत के लिए दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. विद्युतीकरण काम को अमली जामा पहनाने के लिए आपूर्ति व परियोजना विभाग लगातार काम कर रहा है. विद्युतीकरण काम की शुरुआत सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक से हुई,
जहां उन्हें योजना की क्रमवार जानकारी दी गयी. मुख्यमंत्री के जिले के दौर से पूर्व काम को अमली जामा पहनाने के लिए विद्युत कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार रजक ने सहायक विद्युत अभियंता ग्रामीण उमाशंकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है. टीम में चार कनीय अभियंता आदर्श कुमार,रंजीत कुमार,धीरेंद्र कुमार धीरज व पंकज कुमार सहित 15 से 20 मानव बल को शामिल किया गया है. पूर्व के किये गये सर्वे का मिलान टीम डोर-टू-डोर जाकर कर रही है. टीम जहां एपील कार्ड धारियों को हाथों हाथ कनेक्शन देकर मीटर लगा रही है, वहीं दूसरी ओर बीपीएल कार्ड धारियों को चिह्नित कर रही है, जिसका कनेक्शन राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत प्रदान किया जायेगा.
12 सौ हाऊस होल्ड हैं पंचायत में : हाल के सर्वे में 12 सौ हाऊस होल्ड की पुष्टि हुई है, जिसमें से सात सौ घरों में कनेक्शन है, जबकि 500 घरों को पूर्णत: इलेक्ट्रीफायड करना है. एपीएल को कनेक्शन जहां तत्काल मीटर के साथ प्रदान किया जा रहा है, वहीं बीपीएल कार्ड धारियों को राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना फेज टू के तहत प्रदान किया जा रहा है. पंचायत की आबादी करीब नौ हजार के आस पास है. सर्वे के अनुसार पहले से 70 से 75 फीसदी घरों में बिजली का कनेक्शन है.
अतिरिक्त लगाये जा रहे पांच ट्रांसफाॅर्मर : पंचायत के पूर्ण इलेक्ट्रीफिकेशन में कोई कमी न रह जाये, इसके लिए प्रोजेक्ट विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस कड़ी में 63 केवीए के पांच अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाये जा रहे हैं. ट्रांसफाॅर्मर लगाने का काम राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना फेज टू के तहत किया जा रहा है.
पोल गाड़ते बिजलीकर्मी.
क्या कहते हैं अधिकारी
बलेथा पंचायत से घर-घर बिजली योजना की शुरुआत कर दी गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर दो वर्ष के भीतर जिले के सभी घरों को मीटर के साथ विद्युत कनेक्शन प्रदान कर दिया जायेगा. सर्वे के अनुसार जिले में 140804 घरों को कनेक्शन दिया जाना है.
मनोज कुमार रजक,विद्युत कार्यपालक अभियंता
एक नजर
घर -घर बिजली लगातार योजना के तहत हाल ही में किये गये सर्वे के अनुसार जिले में कुल 328500 घर हैं. इनमें एक लाख 87 हजार 696 घरों में बिजली का कनेक्शन है, जबकि 140804 घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं है. इसमें एपीएल की संख्या 86845 तथा बीपीएल की संख्या 53959 घरों की है. आंकड़ों पर गौर करें, तो अभी भी जिले के 42. 86 फीसदी घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं है.