मेडिकल जांच में हुई पूर्व शारीरिक संबंध की पुष्टि, मामला उलझा
सीवान : जिले के दरौली थाने के एक गांव की स्नातक की छात्रा द्वारा अपने ही पिता पर दुष्कर्म करने के आरोप लगाने के बाद सदर अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच करायी गयी थी. सदर अस्पताल की डॉ सरिता और डॉ रंजिता सिंहा सहित तीन महिला डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने उसकी जांच की थी. […]
सीवान : जिले के दरौली थाने के एक गांव की स्नातक की छात्रा द्वारा अपने ही पिता पर दुष्कर्म करने के आरोप लगाने के बाद सदर अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच करायी गयी थी. सदर अस्पताल की डॉ सरिता और डॉ रंजिता सिंहा सहित तीन महिला डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने उसकी जांच की थी. सूत्रों के अनुसार मेडिकल जांच में डॉक्टरों ने छात्रा के साथ पूर्व के शारीरिक संबंध होने की बात कही है.
जांच टीम ने छात्रा के साथ वर्तमान में किये गये किसी प्रकार के शारीरिक संबंध बनाने के कोई इंजुरी या साक्ष्य नहीं मिले हैं. रिपोर्ट में गर्भपात होने के लक्षण जांच टीम को कुछ नहीं मिले हैं. लेकिन छात्रा के कहने के अनुसार गर्भपात होने की बात मेडिकल रिपोर्ट में कही गयी है. इधर, शनिवार को कोर्ट में दिये गये 164 के अपने बयान में छात्रा ने अपने परिवार के मां, पिता व भाई को निर्दोष बताया था. छात्रा ने अपने बयान में कहा था कि उसने किसी के दबाव में आकर पुलिस को लिख कर बयान दिया था.
छात्रा ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उसके साथ किसने दुष्कर्म किया या दुष्कर्म हुआ ही नहीं. कोर्ट के आदेश पर छात्रा फिलहाल अपने मामा के घर पर है. लेकिन, छात्रा का बयान दर्ज होने के बाद पुलिस की चुनौती बढ़ गयी है.