सुरक्षित गैस के उपयोग को लोगों ने जाना

घरेलू गैस के सुरक्षित उपाय की भारत पेट्रोलियम की अनोखी पहल सीवान. देश की प्रमुख तेल एवं गैस की विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम द्वारा हुसैनगंज के छपिया गांव में कलाकारों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसमें कलाकारों ने लोगों को घरेलू गैस के सुरक्षित तरीकों की जानकारी लोगों को नाटक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 7:48 AM
घरेलू गैस के सुरक्षित उपाय की भारत पेट्रोलियम की अनोखी पहल
सीवान. देश की प्रमुख तेल एवं गैस की विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम द्वारा हुसैनगंज के छपिया गांव में कलाकारों के सहयोग से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इसमें कलाकारों ने लोगों को घरेलू गैस के सुरक्षित तरीकों की जानकारी लोगों को नाटक के माध्यम से दी. कार्यक्रम में लोगों को उज्ज्वला योजना के लाभुकों को शैक्षणिक स्थिति, एलपीजी की बढ़ती दुर्घटना और एलपीजी केगुणों को ध्यान में रखते हुए भारत पेट्राेलियम द्वारा लोगों को सुरक्षा की जानकारी दी गयी.
स्थानीय डीलर आनंद श्री भारत गैस के प्रोपराइटर चंद्रमोहन कुमार ने बताया कि भारत पेट्रोलियम, जिसका नारा है सुरक्षा सर्वप्रथम, सुरक्षा हरदम. उन्होंने बताया कि प्रयास के कलाकारों ने घरेलू गैस के सुरक्षित उपयोग के अलावा सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों तक एलपीजी पहुंचाने के सरकार के कार्यक्रम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को गैस कनेक्शन दिये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version