अस्पताल का भारत सरकार की टीम ने किया निरीक्षण

निरीक्षण करते डिप्टी कमिश्नर डाॅ सिकंदर व अन्य. सीवान : शनिवार को सदर अस्पताल पहुंच कर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के परिवार नियोजन कार्यक्रम के डिप्टी कमिश्नर डाॅ सिकंदर व राज्य के परिवार नियोजन विभाग के एसपीओ निशांत कुमार निराला ने निरीक्षण कर किया. इस दौरान अस्पताल में चल रहे बंध्याकरण ऑपरेशन का जायजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 12:45 AM

निरीक्षण करते डिप्टी कमिश्नर डाॅ सिकंदर व अन्य.

सीवान : शनिवार को सदर अस्पताल पहुंच कर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के परिवार नियोजन कार्यक्रम के डिप्टी कमिश्नर डाॅ सिकंदर व राज्य के परिवार नियोजन विभाग के एसपीओ निशांत कुमार निराला ने निरीक्षण कर किया. इस दौरान अस्पताल में चल रहे बंध्याकरण ऑपरेशन का जायजा लिया. साथ ही मरीजों व अभिभावकों से मिलने वाली सुविधा के संबंध में जानकारी भी ली. इस दौरान पूछताछ के बाद ऑपरेशन पर संतोष जताया और कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधा मिल रही है.
इसके बाद अधिकारियों ने सीएस डाॅ शिवचंद्र झा के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की. अस्पताल के अधिकारियों से टीम सदस्यों ने कहा कि साफ-सफाई पर ध्यान और देने की जरूरत है. मौके पर डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ,उपाधीक्षक डाॅ एके आलम, रणधीर कुमार, इमामुल होदा,तबरेज सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version