हत्या कर युवक का शव रेल ट्रैक पर फेंका सनसनी . पुलिस ने किया शव बरामद

दरौंदा : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान छपरा रेलखंड स्थित दरौंदा थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर गांव के समीप अप रेल पटरी के पास हत्या कर शव फेंके जाने के बाद रविवार को शव मिलने से सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मिला हुआ शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि गाड़ी से गिरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 4:01 AM

दरौंदा : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान छपरा रेलखंड स्थित दरौंदा थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर गांव के समीप अप रेल पटरी के पास हत्या कर शव फेंके जाने के बाद रविवार को शव मिलने से सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मिला हुआ शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि गाड़ी से गिरने से उसकी मौत नहीं हुई हो, बल्कि हत्या कर फेंक दिया गया है. मृतक के शरीर पर कहीं जख्म के निशान नहीं हैं. सिर पर जख्म है वह भी गमछी से बांधे हुए है.

अगर किसी गाड़ी से नीचे गिरते, तो निश्चित रूप से शरीर पर कई जगह जख्म के निशान होते. रविवार की सुबह ग्रामीण जब रेल पटरी की ओर गये, तो मृतक का शव देख लोगों में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने तुरंत दरौंदा थाने को सूचना दी. इस पर अनि संजीव कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. मृतक की उम्र करीब चालीस वर्ष बतायी जा रही है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का कारण की जानकारी होगी. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है. शव मिलने की आसपास के गांवों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

Next Article

Exit mobile version