profilePicture

महिलाओं को तलाशती रही एनडीआरएफ टीम

शवों की तलाश में जुटी एनडीआरएफ टीम. दरौली : रविवार को दूसरे दिन भी नाव पलटने से लापता हुईं तीन महिलाओं की तलाश जारी रही. पटना से बुलायी गयी एनडीआरएफ टीम के गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं. एक दिन पूर्व घाघरा नदी में नाव पलटने के बाद चार किशोरियां व महिलाओं को मछली मार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 4:02 AM

शवों की तलाश में जुटी एनडीआरएफ टीम.

दरौली : रविवार को दूसरे दिन भी नाव पलटने से लापता हुईं तीन महिलाओं की तलाश जारी रही. पटना से बुलायी गयी एनडीआरएफ टीम के गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं. एक दिन पूर्व घाघरा नदी में नाव पलटने के बाद चार किशोरियां व महिलाओं को मछली मार रहे मछुआरों ने बचा लिया था. दरौली थाने के मेल्हनी गांव की ये सभी किशोरी व महिलाएं जलावन की लकड़ी लाने नाव से खरीद गांव की ओर जा रही थीं.
हादसे में विश्वनाथ राम की बेटी अन्नु कुमारी, रामप्रवेश राम की पत्नी राजकुमारी देवी व कमलदेव की पत्नी मनसा देवी लापता हैं. इनकी तलाश के लिए पटना से आपदा एनडीआरएफ टीम को लगायी गयी है. अभियान में सीओ संजीव कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी अशोक कुमार, असांव थाना प्रभारी संतोष कुमार कैंप कर रहे हैं.
इसके अलावा सहयोग में प्रमुख के प्रतिनिधि बच्चा प्रसाद, मुखिया लालबहादुर, सरपंच राजेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे. उधर रामप्रवेश राम व कमलदेव राम के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इन दोनों भाइयों की पत्नी राजकुमारी देवी व मनसा देवी हादसे में लापता हैं. इसके अलावा विश्वनाथ राम की बेटी अन्नु कुमारी के अब तक नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं.
दूसरे दिन देर शाम तक नहीं मिले महिलाओं के शव

Next Article

Exit mobile version