कोर्ट में गवाही के लिए पेश नहीं हुए पूर्व सांसद शहाबुद्दीन

सीवान (कोर्ट) : मानहानि से जुड़े एक मामले में सोमवार को पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन गवाही के लिए पेश नहीं हुए. पूर्व सांसद द्वारा दर्ज कराये गये एक मुकदमे में सीजेएम कोर्ट में उन्हें खुद गवाही देनी थी. पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन ने मंडल कारा से ही दो वर्ष पूर्व एक मानहानि का परिवाद पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 4:56 AM

सीवान (कोर्ट) : मानहानि से जुड़े एक मामले में सोमवार को पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन गवाही के लिए पेश नहीं हुए. पूर्व सांसद द्वारा दर्ज कराये गये एक मुकदमे में सीजेएम कोर्ट में उन्हें खुद गवाही देनी थी. पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन ने मंडल कारा से ही दो वर्ष पूर्व एक मानहानि का परिवाद पत्र कोर्ट में दायर किया था.

कोर्ट परिवाद संख्या 3501/14 में दर्ज मुकदमे में पूर्व सांसद को गवाही देनी थी. लेकिन गत डेढ़ वर्ष से सीजेएम कोर्ट में गवाही की तिथि तय की गयी थी. लेकिन किसी भी तारीख पर गवाही के लिए मो शहाबुद्दीन पेश नहीं हुए. कई बार उनके अस्वस्थ होने का जेल प्रशासन ने हवाला देते हुए कोर्ट को सूचित किया था. एक बार फिर गवाही तय थी. अब हाल यह है कि दो माह पूर्व हाइ कोर्ट से जमानत मिलने व कुछ दिन बाद जमानत रद्द होने पर जेल जाने के बाद इस मुकदमे में उनके द्वारा कोई पैरवी भी नहीं की गयी. लगातार मुकदमे की पैरवी व गवाही के लिए हाजिर न होने की स्थिति में परिवाद खारिज होने के आसार बढ़ गये हैं.

Next Article

Exit mobile version