महाराजगंज के अनुमंडल कार्यालय का फाइल फोटो.
महाराजगंज : वर्षों से गरीबों के निवाले पर डोरा डालनेवाले 85 सौ लाेगों पर गाज गिरनी तय है. जांच में ये सभी लोग मानक को ताक पर रख कर खाद्य सुरक्षा का लाभ लेने के दोषी पाये गये हैं. विभाग ने इन लोगों से स्पष्टीकरण पूछा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन लोगों के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई होगी.
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पुराने राशन कार्डधारियों का सर्वे चल रहा है. इसमें महाराजगंज अनुमंडल के 85 सौ कार्डधारियों को चिह्नित किया गया है. जो मानक को पूरा नहीं कर रहे हैं. ऐसे 85 सौ परिवार के तहत 45 हजार 9 सौ 39 लाभुक शामिल हैं, जिन्हें लाभ मिल रहा था. एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया है. जांच के बाद इन अपात्र लोगों को नोटिस भेजा जायेगा. जिन्हें जवाब के लिए के एक सप्ताह का समय दिया गया है. संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनका नाम सूची से काट दिया जायेगा. दिसंबर तक सर्वें के काम को पूरा करना है. वहीं जनवरी से नये कार्ड का वितरण शुरू हो जायेगा.
जांच के लिए बनायी गयी टीम
राशन कार्ड सत्यापन के लिए प्रखंड व पंचायत स्तर पर टीम गठित की गयी है, जो घर-घर जाकर कार्डधारियों का सत्यापन करेगी. रिपोर्ट के आधार पर नोटिस दिया जायेगा. सर्वे में यह बात सामने आयी है कि बहुत से ऐसे लोग जो इसके हकदार नहीं हैं और गरीबों का निवाला छीनने का काम कर रहे हैं. इससे ऐसे लोग वंचित हो जा रहे हैं, जो इसके हकदार हैं. मार्च में नया आवंटन होना है. इसके लिए दिसंबर तक सर्वे का काम पूरा करना है. जबकि जनवरी से राशन कार्डधारियों के परिवारों के बीच कार्ड का वितरण कर देना है.