13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनधन खाताधारियों को कल से मिलेगा रूपे डेबिट कार्ड

सुविधा . दो दिसंबर से कैंप लगा कर लोगों को दिया जायेगा, 206 बैंक शाखाएं हैं जिले में सीवान : अब लोगों कों बैंकों में जाकर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, क्योंकि जन-धन खाताधारियों को रूपे कार्ड से लैस किया जाना है. जिले के जनधन खाताधारियों को दो दिसंबर से कैंप लगा कर बैंकों द्वारा […]

सुविधा . दो दिसंबर से कैंप लगा कर लोगों को दिया जायेगा, 206 बैंक शाखाएं हैं जिले में

सीवान : अब लोगों कों बैंकों में जाकर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, क्योंकि जन-धन खाताधारियों को रूपे कार्ड से लैस किया जाना है. जिले के जनधन खाताधारियों को दो दिसंबर से कैंप लगा कर बैंकों द्वारा रूपे डेबिट कार्ड उनके बीच वितरण किया जायेगा. इसको लेकर जिले के 206 बैंकों शाखा द्वारा अंतिम चरण में किया जा रहा है. साथ जो लोग जनधन खाता खुलवाने से वंचित है. उनका भी खाता खोल कर उन्हें यह कार्ड दिया जायेगा, जिससे अब गांव में रहनेवाले लोग हाइटेक होंगे. इसको लेकर वित्त विभाग ने सभी बैंकों को पत्र भेज दिया है. इसके वितरण में उस क्षेत्र के अधिकारियों के साथ समन्वय बना कर वितरण करना है, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके. साथ ही मजदूरों का भी खाता खोलने का भी चलेगा.
रूपे कार्ड से होंगे लोगों को काफी लाभ : रूपे डेबिटकार्ड से लोगों कों काफी लाभ होगा, क्योंकि गांव में रहनेवाले लोग एटीएम का मुंह भी नहीं देखा था. नहीं कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे. सरकार का सोच है कि गांव के लोगों को भी हाइटेक करने की जरूरत है. इसी कारण इन लोगों को यह कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. वे लोग इस कार्ड के माध्यम से आन लाइन खरीदारी सहित अन्य कार्य कर सकेंगे. इसके माध्यम से एटीएम से कैश निकाला जा सकता है.
मजदूरों का अभियान चला कर खुलेगा खाता : श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने पत्र भेज कर जिले में जो भी मजदूर खाता खोलने से वंचित रह गये हैं. उनके खाता खोलने का निर्देश दिया, जिनका खाता प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खुलेगा. इसके लिए दायित्व जिला श्रम अधीक्षक व जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को मिला है. इसका उद्देश्य है कि उन्हें भी बैंक की आदत दिलायी जाये और किसी भी प्रकार की मजदूरी उन्हें हाथों में न देकर खाते के माध्यम से मिले. यह भी अभियान जिले में दो दिसंबर से चलनेवाला है, जो 23 दिसंबर तक चलेगा. बार -बार
शिकायत मिलती थी कि मजदूरों को उनके परिश्रम के मुताबिक राशि भी नहीं मिलती है और राशि लाने के दौरान दबंग लोग लेते हैं. इसी कारण विभाग ने मजदूरों का खाता खोलने का निर्णय लिया है. यह शिविर प्रखंड वार लगाना है. इस शिविर वैसे मजदूरों का खाता खुलेगा, जिनका किसी भी बैंक में अब तक खाता नहीं खुला है. इसके लिए जिलाधिकारी महेंद्र कुमार पत्र भेज कर निर्देश दिया है.
मजदूरों का जनधन योजना के तहत खोला जायेगा खाता, कल से शुरू होगा अभियान
जिले में कुल 70 हजार लोगों का है जनधन योजना के तहत बैंक खाता
जिले के सभी जन-धन खाताधारियों को दो दिसंबर से कैंप लगा कर बैंकों द्वारा रूपे डेबिट कार्ड उनके बीच वितरण किया जायेगा. साथ ही जिनका खाता नहीं खुला है. उनका खाता भी खोला जाना है. इसको लेकर बैंकों को निर्देश दिया गया है.
रंजीत सिंह,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सीवान
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत मजदूरों का भी खाता खोला जाना है. इसके लिए
विभाग की तरफ से निर्देश मिला है. इसके लिए तैयारी चल रही है. जो 2 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक चलेगा.
गणेश झा, श्रम अधीक्षक, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें