Advertisement
घाघरा नदी पर बनेगा पुल पूरी होगी वर्षों की आस
दो राज्यों के दिलों को जोड़नेवाला होगा ये पुल दरौली(सीवान). यूपी-बिहार को जोड़ने वाला घाघरा नदी पर पक्का पुल बनाने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थल निरीक्षण व मिट्टी जांच की प्रक्रिया शुरू होते ही दोनों प्रदेशों के लोगों में हलचल शुरू होने लगी. वहीं यूपी से बिहार व बिहार से यूपी को आसानी […]
दो राज्यों के दिलों को जोड़नेवाला होगा ये पुल
दरौली(सीवान). यूपी-बिहार को जोड़ने वाला घाघरा नदी पर पक्का पुल बनाने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थल निरीक्षण व मिट्टी जांच की प्रक्रिया शुरू होते ही दोनों प्रदेशों के लोगों में हलचल शुरू होने लगी. वहीं यूपी से बिहार व बिहार से यूपी को आसानी से आने जाने दिल में तमन्ना रखने वालो के लिये ये एक बहुत ही अच्छी खबर है.
हलांकि इसके लिये बिहार सरकार से स्थानीय लोागे ने कई बार गुहार लगाई व सेवा यात्र के दौरान मुख्यमंत्री को 2010 मे 250 लोगो द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा गया जिसके आलोक मे बिहार सरकार द्वारा 19.11.2011 को दरौली मे स्थल का नीरीक्षण भी किया गया.जिस समय पुल का अनुमानित लागत 80 करोड 50 लाख रूप्ये आंकी गई.फिर पुन: 23.06.2012 को सर्वे कराया गया जिस समय लागत 95 करोड आंकी गई.पर बिहार सरकार द्वारा इसके आगेा कदम नही उठाया जा सका. वहीं यूपी सरकार द्वारा 2007 मे पहली बार 7.5 करोड की लागत से दरौली खरीद के बीच पीपा पुल का निर्माण कराया गया. तभी से दोनो तरफ के लोगो की बीच पक्का पुल की आस जग गई.
यूपी सरकार ने पक्का पुल बनवाने के लिए लोक निर्माण विभाग को वित्तीय वर्श 2016–17 मे राज्य योजना के अंतर्गत यूपी के बलिया व बिहार के दरौली घाघरा नदी पर पक्का पुल बनाने के लिये प्रषासनिक व वित्तीय स्वीकृति दे दी है. पक्क पुल बनाने के लिये यूपी के पषुधन विकास मंत्री मो0 जियायुल हक रिजवी द्वारा बार बार पहल पर सरकार द्वारा पक्का पुल पास कर दिया गया.मुख्यमंत्री अखिलेष यादव के सिकंदपुर आगमन पर लोगो के तरफ से रिजवी द्वारा पक्केपुल की मांग की थी.
क्या होगा फायदा : पीपा पुल होने की स्थिति मे भारी वाहनेा को छोड लगभग सभी वाहन बिहार से यूपी आ जा सकते थे जिससे छोटा मोटा व्यापार भी भाुरू हो चुका था. वहीं जब यह पक्का पुल बन जायेगा तो बडे वाहन भी आसानी से बिहार के दरौली से यूपी के बलिया, सिकंदरपुर आदि जगहों पर आ जा सकेंगे.एक तरफ दोनो प्रदेषो के लोगो मे नये रिष्ते जोडने मे भी आसानी हो तो दूसरी ओर व्यापार भी बढेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement