विशेष अदालत में शहाबुद्दीन हुए पेश
सीवान. मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में तीन अलग-अलग मामलों की सुनवाई शुक्रवार को हुई. पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन प्रथम सत्र में पेश हुए. भाजपा नेता शंभु गुप्ता पर हुए हमला के मामले में अभियोजन के तरफ से बहस हुई. दूसरे सत्र में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल की अदालत ने […]
सीवान. मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में तीन अलग-अलग मामलों की सुनवाई शुक्रवार को हुई. पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन प्रथम सत्र में पेश हुए. भाजपा नेता शंभु गुप्ता पर हुए हमला के मामले में अभियोजन के तरफ से बहस हुई.
दूसरे सत्र में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद शुक्ल की अदालत ने प्रतापपुर गोली कांड व कमरूल हक पर जानलेवा हमला के मामले में मो शहाबुद्दीन की पेशी के लिए बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने आवेदन दिया. इस पर कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार करते हुए अगली तिथि को पेशी के लिए आदेश दिया. अभियोजन की तरफ से विशेष अभियोजक जय प्रकाश सिंह व सहायक अभियोजक रघुवर सिंह तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन, मो मोबीन व उत्तिम मियां मौजूद रहे.