जयंती पर याद किये जायेंगे देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद
सीवान : देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती शनिवार को समारोहपूर्वक मनायी जायेगी. इसके तहत मुख्य कार्यक्रम उनके जीरादेई स्थित आवास पर आयोजित किये गये हैं. जीरादेई स्थित प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद के आवास पर सुबह आठ बजे से आयोजित कार्यक्रम में राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा प्रशासनिक अधिकारी हिस्सा लेंगे.इसको […]
सीवान : देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती शनिवार को समारोहपूर्वक मनायी जायेगी. इसके तहत मुख्य कार्यक्रम उनके जीरादेई स्थित आवास पर आयोजित किये गये हैं. जीरादेई स्थित प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेंद्र प्रसाद के आवास पर सुबह आठ बजे से आयोजित कार्यक्रम में राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा प्रशासनिक अधिकारी हिस्सा लेंगे.इसको लेकर राष्ट्रपति के आवास की विशेष सफाई से लेकर रंग रोगन का कार्य जारी है. इसके अलावा जिला मुख्यालय स्थित गोपालगंज मोड़ पर स्थित राजेंद्र उद्यान में डा.राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा. इसके अलावा अधिवक्ता संघ ने भी समारोह का आयोजन किया है.
प्रथम राष्ट्रपति के गांव का विकास रह गया अधूरा : देश ही नहीं दुनिया के मानचित्र में प्रथम राष्ट्रपति का गांव होने के कारण जीरादेई की अलग पहचान है.स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रथम राष्ट्रपति डाॅराजेंद्र प्रसाद ने अपने आदर्श व ईमानदारी के चलते अपने क्षेत्र को प्राथमिकता पर स्थान देने के बजाय पूरे राष्ट्र को एक समान समझा. तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने प्रथम राष्ट्रपति के ध्वस्त हो रहे पैतृक आवास को बचाने के लिए केंद्रीय पुरातत्व विभाग के सुपुर्द किया. इसके बाद से सरकारी संरक्षण में ही इसका रख रखाव किया जाता है.
लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी न होने की लोगों की शिकायत है.पेयजल आपूर्ति के लिए बड़ा बजट खर्च कर बनाया गया जल मिनार शोपीस बना हुआ है.लो वोल्टेज के कारण इसका मोटर नहीं चल पाता है.सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत दो वर्ष पूर्व जीरादेई के चयनित होने के बाद लोगों में एक बार फिर वादे के मुताबिक समग्र विकास की उम्मीद जगी थी.
लेकिन यह उम्मीद भी अब तक धरातल पर नजर नहीं आयी.पुरातत्व विभाग के सख्त नियम के कारण दर्जनों परिवारों के आवास समेत अन्य स्थायी निर्माण नहीं हो पा रहे हैं.इस कानून को यहां शिथिल करने के प्रस्ताव पर भी अमल नहीं हुआ. जीरादेई रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के बाद भी यात्री सुविधाएं नाकाफी है.फोटो- 31-प्रथम राष्ट्रपति का जीरादेई स्थित पैतृक निवास
32-डा.राजेंद्र प्रसाद की आदमकद प्रतिमा