तय तिथि को नहीं हो सका मेंहदार महोत्सव

सीवान : सिसवन प्रखंड के मेंहदार गांव स्थित महेंद्रानाथ मंदिर में चार दिसंबर को होनेवाले मेंहदार महोत्सव की कार्यक्रम तय तिथि को नहीं हो सकी. जिला प्रशासन इसके पीछे राज्य से कम राशि आने का हवाला दे रहा है. तिथि बढ़ाने को लेकर मेंहदार मंदिर में आयोजित बैठक में विधायक कविता सिंह ने मामला उठाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 3:45 AM

सीवान : सिसवन प्रखंड के मेंहदार गांव स्थित महेंद्रानाथ मंदिर में चार दिसंबर को होनेवाले मेंहदार महोत्सव की कार्यक्रम तय तिथि को नहीं हो सकी. जिला प्रशासन इसके पीछे राज्य से कम राशि आने का हवाला दे रहा है. तिथि बढ़ाने को लेकर मेंहदार मंदिर में आयोजित बैठक में विधायक कविता सिंह ने मामला उठाया था.

उन्होंने कहा था कि इस कार्यक्रम का आयोजन महाशिवरात्रि के दिन किया जाये. वहीं जिला पर्षद के उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह सहित अन्य लोगों तय तिथि को ही कराने पर अड़ गये थे. इसके बाद डीएम ने बैठक को समाप्त कर दिया था.

इसके बाद प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया. साथ कई जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम को तय तिथि पर कराने के लिए जिला प्रशासन से लेकर विभाग तक पत्र लिखा. लेकिन उनके प्रयास के बाद भी कार्यक्रम तय तिथि को नहीं हो पायी. प्रशासन का कहना है कि पर्यटन विभाग ने केवल 10 लाख रुपये ही कार्यक्रम के लिए दिये है, जिससे कार्यक्रम कराने में परेशानियां हो रही हैं. और रुपये के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है. लेकिन समय पर राशि नहीं आने के कारण तिथि को आगे बढ़ाना पड़ा है. डीडीसी राज कुमार ने बताया कि विभाग की तरफ से राशि कम आने के कारण विभाग को और राशि उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा गया था. समय पर राशि नहीं आने के कारण तिथि को बढ़ाना पड़ा है. राशि आते ही तिथि तय की जायेगी. उसके बाद फिर से कार्यक्रम तय होगा.
मेंहदार मंदिर में हुई बैठक में विधायक ने समय बढ़ाने का उठाया था मामला
प्रशासन दे रहा कम राशि आने का हवाला
पर्यटन विभाग ने केवल 10 लाख ही कार्यक्रम के लिए दिये

Next Article

Exit mobile version