विश्व मृदा दिवस मनाया गया

दरौली : दरौली प्रखंड परिसर में सोमवार को विश्व मृदा दिवस मनाया गया़ इस मौके पर किसानों को मिट‍्टी जांच कराने की जानकारी बीएओ विक्रमा मांझी ने देते हुए सभी जन प्रतिनिधियों को बताया कि खेतों में उत्कृष्ट उत्पादन के लिए मिट‍्टी की जांच कराएं , जिससे मिट‍्टी की उपज क्षमता का पता चलेगा़ वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 3:44 AM

दरौली : दरौली प्रखंड परिसर में सोमवार को विश्व मृदा दिवस मनाया गया़ इस मौके पर किसानों को मिट‍्टी जांच कराने की जानकारी बीएओ विक्रमा मांझी ने देते हुए सभी जन प्रतिनिधियों को बताया कि खेतों में उत्कृष्ट उत्पादन के लिए मिट‍्टी की जांच कराएं , जिससे मिट‍्टी की उपज क्षमता का पता चलेगा़

वहीं इस दौरान किसानों को मृदा कार्ड का भी वितरण किया गया़ वहीं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दरौली मुखिया लाल बहादुर ने अपने संबोधन में क्षेत्र से गुजरनेवाली नहर से हर गांव को जोड़ने की अपील की. इस मौके पर बीडीओ चंदन कुमार, सीओ संजीव कुमार, विनोद खरवार, विनोद कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे़.

Next Article

Exit mobile version