ठंड के प्रकोप से जनजीवन अस्त-व्यस्त

दरौंदा : बीते एक सप्ताह से ठंड का प्रकोप बढ़ जाने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सुबह से 11 बजे तक कोहरा छाया रहता है. इस कारण चौक चौराहे पर सन्नाटा छाया रहता है. ठंड के कारण दैनिक मजदूरी पर जीने वाले मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या होने लगी है.वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 5:06 AM

दरौंदा : बीते एक सप्ताह से ठंड का प्रकोप बढ़ जाने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सुबह से 11 बजे तक कोहरा छाया रहता है. इस कारण चौक चौराहे पर सन्नाटा छाया रहता है. ठंड के कारण दैनिक मजदूरी पर जीने वाले मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या होने लगी है.वहीं विद्यालय जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों पर तो यह ठंड कहर बन कर टूटा है.

इधर घने कोहरे के कारण यातायात पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है.

पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेल खंड पर चलने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेन विलंब से चल रही हैं. दरौंदा स्टेशन अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया की कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा है. इस स्टेशन से गुजरने वाली हर ट्रेन एक घंटे से अधिक विलंब से चल रही हैं. एनएच 85 और बस पड़ाव पर दिन के 12 बजे तक सन्नाटा देखा जा सकता है.
घने कोहरे के कारण दुर्घटना की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version