बदमाशों ने मारपीट कर 10 हजार रुपये छीने
सीवान : भगवानपुर थाना के नगवा गांव के समीप मारपीट कर बदमाशों ने बाइक सवार प्रदीप कुमार से दस हजार एक सौ रुपये छीन लिया. प्रदीप यूपी के चंदौली जिले के साहबगंज थाना के सेमरा गांव का रहने वाला है. प्रदीप सेटीन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड बसंतपुर में कार्यरत है. घटना के समय वह कंपनी […]
सीवान : भगवानपुर थाना के नगवा गांव के समीप मारपीट कर बदमाशों ने बाइक सवार प्रदीप कुमार से दस हजार एक सौ रुपये छीन लिया. प्रदीप यूपी के चंदौली जिले के साहबगंज थाना के सेमरा गांव का रहने वाला है. प्रदीप सेटीन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड बसंतपुर में कार्यरत है. घटना के समय वह कंपनी की राशि कलेक्ट कर जमा करने के लिए बसंतपुर स्थित कार्यालय पर जा रहा था. इस मामले में पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
13 हजार की लूट : सीवान. मुफस्सिल थाना के सियाड़ी मठिया निवासी गुरुचरण पर्वत ने गांव के ही धर्मेंद्र पूरी के खिलाफ कट्टा सटा कर 13 हजार रुपया लूट लेने का परिवाद पत्र सीजेएम कोर्ट में दायर किया था. इस पर पुलिस ने अनुसंधान कर प्राथमिकी दर्ज की है.