नौ पर नामजद प्राथमिकी, तीन िगरफ्तार
Advertisement
क्रिकेट खेलने के विवाद में लाठी से पीट कर हत्या
नौ पर नामजद प्राथमिकी, तीन िगरफ्तार नौतन (सीवान) : नौतन थाने के सेमरिया गांव में क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर बुधवार को लाठी से पीट कर युवक की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. […]
नौतन (सीवान) : नौतन थाने के सेमरिया गांव में क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर बुधवार को लाठी से पीट कर युवक की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. इनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सेमरिया निवासी शिवशंकर पंडित बुधवार की सुबह शौच के लिए जा रहा था. इस बीच पहले से गांव के बाहर के मौजूद आधा दर्जन लोगों ने घेर लिया. इन लोगों ने शिवशंकर पर लाठियों से हमला कर दिया. इसकी सूचना पाकर शिवशंकर के परिजन बचाव के लिए वहां पहुंचे. इसके बाद दोनों पक्षों में जम कर लाठियां चलीं.
इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल शिवशंकर की सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरेश राजभर, सुभाष राजभर व इंद्रासन राजभर को गिरफ्तार कर लिया. घायलों का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है. मृत शिवशंकर के चाचा हरेंद्र पंडित के आवेदन पर पुलिस ने नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष
क्रिकेट खेलने के विवाद…
मुमताज आलम ने बताया कि मंगलवार को क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हुआ था. इसी को लेकर मारपीट की घटना हुई. घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
बचाने के लिए पहुंचे परिजनों व हमलावरों में मारपीट, छह घायल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement