बीआरपी और सीआरसीसी का चुनाव नहीं होने से रोष

सीवान : सदर प्रखंड के बीआरपी व सीआरसीसी का चयन प्रक्रिया विभाग द्वारा नहीं कराने के संबंध में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. इस प्रखंड के बीआरपी व सीआरसीसी का कार्यकाल अगस्त 2015 में ही समाप्त हो गया है. मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में अब्दुल्लाह, मो. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 4:27 AM

सीवान : सदर प्रखंड के बीआरपी व सीआरसीसी का चयन प्रक्रिया विभाग द्वारा नहीं कराने के संबंध में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. इस प्रखंड के बीआरपी व सीआरसीसी का कार्यकाल अगस्त 2015 में ही समाप्त हो गया है. मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में अब्दुल्लाह, मो. मोइन, गणेश कुमार शर्मा, राम लक्ष्मी, विनय शंकर सिंह, सुभाष चंद्र सिंह, नवीन कुमार, आशा कुमारी, प्रीति कुमारी व ओम प्रकाश सिंह ने कहा है

कि सदर प्रखंड स्थित बीआरपी व सीआरसीसी का कार्यकाल 21 अगस्त, 2015 को ही समाप्त हो गया. बावजूद इसके विभाग द्वारा अब तक चुनाव प्रक्रिया को अब तक नहीं अपनाया जा सका है. शिक्षकों ने डायट के प्राचार्य व जिला शिक्षा पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण बिहार पटना से मार्गदर्शन का बहाना बना कर चयन प्रक्रिया को टालने का काम किया जा रहा है. शिक्षकों का कहना है कि कई बार मामले में डायट के प्राचार्य व डीइओ को स्मारपत्र भी दिया गया, लेकिन इनके स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से प्रतिवेदन मांगा जा रहा है.

इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version