बैंकों में थोड़ी राहत, 85% एटीएम बंद
नोटबंदी . खुले एटीएम सेंटरों पर लग रही लोगों की लंबी लाइन नहीं मिल रहे रुपये, कई एटीएम के महीनों से नहीं उठे शटर प्रभात खबर की टीम ने लिया शहर में एटीएम का जायजा सीवान : नोटबंदी के एक माह पूरे हो गये. बैंक व एटीएम में हालात सुधरने की उम्मीद लिये लोग हर […]
नोटबंदी . खुले एटीएम सेंटरों पर लग रही लोगों की लंबी लाइन
नहीं मिल रहे रुपये, कई एटीएम के महीनों से नहीं उठे शटर
प्रभात खबर की टीम ने लिया शहर में एटीएम का जायजा
सीवान : नोटबंदी के एक माह पूरे हो गये. बैंक व एटीएम में हालात सुधरने की उम्मीद लिये लोग हर दिन रुपये के लिए धक्का भी खाने को तैयार हैं. अब बैंक की हालत में थोड़ा सुधार दिखने लगा है, पर एटीएम की सूरत नहीं बदली. जिले के 169 एटीएम में से पचासी फीसदी एटीएम कैशलेश नजर आ रहे हैं. इसमें भी कई एटीएम पिछले तीन से छह माह से अधिक समय से बंद हैं.
गुरुवार को शहर के 22 एटीएम का प्रभात खबर टीम ने जायजा लिया. एक घंटे में इन एटीएम का जो नजारा दिखा. आमतौर पर हर दिन ऐसे ही हालात रहे हैं. शहर के बबुनिया मोड़ स्थित केनारा बैंक व कुछ कदम आगे छपरा मार्ग पर आइसीआइसीआइ व एचडीएफसी के एटीएम पर लोग कतार में दिखे. इसके अलावा 19 एटीएम बंद मिले. गुरुवार को अपराह्न 3 से 4 बजे के बीच के ये हालात थे. शहर के छपरा रोड पर इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदरा, आइडीबीडीआइ एक्सिस बैंक के एटीएम महीनों से बंद है.
यह मात्र एक रोड पर मौजूद एटीएम का हाल है. ऐसे ही अन्य सड़कों पर मौजूद एटीएम भी लंबे समय से बंद हैं. बैंक प्रबंधन का कहना है कि अब तक नये दो हजार नोट के लिए कुछ ही एटीएम को अपडेट किया गया है. जिसकी संख्या दर्जनभर से अधिक नहीं है. पांच सौ रुपये के नये नोट पिछले एक पखवारे से आये ही नहीं. लंबे समय बाद चार दिन पूर्व दो हजार के नये नोट मिले भी, पर कम संख्या के चलते एटीएम से आधे दिन भी भुगतान नहीं हो सका. ऐसे में एटीएम से जारी होनेवाले नोटों में एक सौ रुपये की संख्या अधिक है. जिसे एटीएम में लोड करने के साथ ही खाली होने में वक्त नहीं लग रहा है.
केनरा बैंक की एटीएम पर कतार में खड़े लोग-समय अपराह्न 3.25 बजे.
जेपी चौक स्थित एटीएम के सामने रखा कबाड़-समय अपराह्न 3.40 बजे.