कई महत्वपूर्ण ट्रेनें की गयीं रद्द
सीवान : घने कुहासे के कारण रेल ने सीवान से गुजरने वाली तीन महत्वपूर्ण ट्रेनें सीतामढ़ी से आनंद बिहार को जानेवाली अप व डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस, छपरा-मथुरा व छपरा से गोरखपुर जानेवाली ट्रेन को 17 दिसंबर से 15 जनवरी तक रद्द कर दिया है. वहीं कुछ महत्वपूर्ण ट्रेन जयनगर से नई दिल्ली को जाने वाली […]
सीवान : घने कुहासे के कारण रेल ने सीवान से गुजरने वाली तीन महत्वपूर्ण ट्रेनें सीतामढ़ी से आनंद बिहार को जानेवाली अप व डाउन
लिच्छवी एक्सप्रेस, छपरा-मथुरा व छपरा से गोरखपुर जानेवाली ट्रेन को 17 दिसंबर से 15 जनवरी तक रद्द कर दिया है. वहीं कुछ महत्वपूर्ण ट्रेन जयनगर से नई दिल्ली को जाने वाली 12561 व 12562, बरौनी से लखनऊ को जानेवाली 15203 व 15204, सहरसा से अमृतसर को जाने वाली 15209 व 15210 जनसेवा एक्सप्रेस को सप्ताह में एक-एक दिन रद्द किया गया है
लंबी रूट की इन ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. एक तो ट्रेनें बिलंब से चल रहीं, दूसरी तरफ रेल ने छपरा-मथुरा जैसी महत्वपूर्ण व इस रूट पर चलने वाली एक मात्र ट्रेन को रद्द किया है. वाराणसी मंडल के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि घने कोहरे का कारण इन ट्रेनों को आंशिक व पूर्ण रूप से रद्द किया गया है.