पठन-पाठन सामग्री का भी हुआ वितरण विशेष अभियान में महज 25 पुरुषों की हुई नसबंदी
सीवान : जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 28 नवंबर से 04 दिसंबर तक विशेष पुरुष नसबंदी सप्ताह का आयोजन किया गया. इस विशेष अभियान में स्वास्थ्य विभाग को कोई विशेष सफलता नहीं मिली. 28 नवंबर से लेकर 04 दिसंबर के बीच जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में मात्र 25 पुरुषों की ही नसबंदी […]
सीवान : जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 28 नवंबर से 04 दिसंबर तक विशेष पुरुष नसबंदी सप्ताह का आयोजन किया गया. इस विशेष अभियान में स्वास्थ्य विभाग को कोई विशेष सफलता नहीं मिली. 28 नवंबर से लेकर 04 दिसंबर के बीच जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में मात्र 25 पुरुषों की ही नसबंदी हो सकी.
जिले में कुल 16 प्राथमिक, 03 रेफरल, एक अनुमंडलीय तथा एक सदर अस्पताल में पुरुष नसबंदी की व्यवस्था विभाग की ओर से की गयी थी. लेकिन, इसमें से मात्र एक रेफरल तथा 06 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों ने ही इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया. 28 नवंबर से 04 दिसंबर के बीच बसंतपुर पीएचसी में 06, दरौली में 02, गोरेयाकोठी में 01, गुठनी में 05, लकड़ीनबीगंज में 02, मैरवा रेफरल अस्पताल में 03 तथा पचरुखी, पीएचसी में 06 पुरुषों का नसबंदी किया गया. सीवान सदर अस्पताल, महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल, सिसवन रेफरल अस्पताल, रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल सहित 10 पीएचसी द्वारा इस अभियान में कोई सहयोग नहीं किया गया.