25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे के कारण रद्द हुईं तीन और ट्रेनें

गुरुवार को स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते लोग. सीवान : गुरुवार को घने कुहासे व ठंड के कारण सीवान जंकशन से गुजरने वाली तीन महत्वपूर्ण ट्रेनें अप जनसेवा, शहीद और अवध-असम को रेल द्वारा रद्द कर दिया गया. इन ट्रेनों के अलावा इस रूट की महत्वपूर्ण ट्रेनें भी काफी विलंब से चलीं. जयनगर से […]

गुरुवार को स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते लोग.

सीवान : गुरुवार को घने कुहासे व ठंड के कारण सीवान जंकशन से गुजरने वाली तीन महत्वपूर्ण ट्रेनें अप जनसेवा, शहीद और अवध-असम को रेल द्वारा रद्द कर दिया गया. इन ट्रेनों के अलावा इस रूट की महत्वपूर्ण ट्रेनें भी काफी विलंब से चलीं. जयनगर से दिल्ली को जानेवाली 14673 शहीद एक्सप्रेस 24 घंटा,15909 अवध-असम एक्सप्रेस 18 घंटे, 15210 जनसेवा एक्सप्रेस 12 घंटे, 12204 गरीब रथ 10 घंटे, 15910 अवध-असम एक्सप्रेस 10 घंटे, 11124 ग्वालियर-बरौनी साढ़े नौ घंटे,
11123 बरौनी-ग्वालियर 10 घंटे, 14604 जनसाधारण एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, 15208 आम्रपाली एक्सप्रेस आठ घंटे, 12553 वैशाली एक्सप्रेस छह घंटे, 12566 बिहार संपर्क क्रांति सात घंटे, 15105 छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस ढाई घंटे तथा 15027 मौर्य एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से सीवान पहुंची.
ट्रेनों के रद्द व विलंब से चलने से कड़ाके की ठंड में परेशान हैं यात्री
करीब तीन माह पहले आरक्षण रेल टिकट लेकर यात्रा करने का कार्यक्रम बनानेवाले यात्री ट्रेनों के लेट व रद्द होने से परेशान हैं. करीब दो सप्ताह से अधिक समय से छपरा-सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर कई ट्रेनों का परिचालन बाधित है. अभी एक सप्ताह से तो लेट चलने का कारण घने कोहरे दिखाई पड़ रहे हैं. लेकिन, इसके पहले समस्या कोई दूसरी थी. बताया जाता था कि हाजीपुर व कानपुर के समीप रेल द्वारा मरम्मत कार्य कराया जा रहा है. एक तरह से 15 नवंबर से लेकर अब तक ट्रेनों का परिचालन गड़बड़ है
. हालांकि रेल द्वारा ट्रेनों के विलंब से चलने का कारण घने कोहरे को बताते हुए करीब एक दर्जन लंबी रूट की तथा करीब आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है. एक्सप्रेस ट्रेन 17 दिसंबर से 15 जनवरी तथा सवारी ट्रेनों को 11 दिसंबर से 10 फरवरी तक रद्द किया गया है. दर्जन के भाव में ट्रेनों को रद्द किये जाने के बाद भी शेष ट्रेनों का परिचालन समय पर नहीं हो पा रहा है. स्टेशन पर अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को समझ में नहीं आ रहा है कि उनकी ट्रेन कितने विलंब से और कब आयेगी. हालांकि दोपहर में हल्की धूप निकलने से लोगों में हर्ष देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें