profilePicture

एलइडी की गारंटी, पर एजेंसी का पता ही नहीं

महाराजगंज. विद्युत विभाग के कार्यालय में दो माह पूर्व उजाला एलइडी बल्ब को तीन साल की गारंटी पर 85 रुपये में बेच गया था. उपभोक्ताओं को पक्की रसीद भी दी गयी थी. वर्तमान में विभाग के कार्यालय में इसकी बिक्री बंद है. उपभोक्ता खराब बल्ब को बदलने के लिए बिजली कार्यालय का चक्कर काट रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 7:56 AM
महाराजगंज. विद्युत विभाग के कार्यालय में दो माह पूर्व उजाला एलइडी बल्ब को तीन साल की गारंटी पर 85 रुपये में बेच गया था. उपभोक्ताओं को पक्की रसीद भी दी गयी थी.
वर्तमान में विभाग के कार्यालय में इसकी बिक्री बंद है. उपभोक्ता खराब बल्ब को बदलने के लिए बिजली कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. खरीदे गये कई एलइडी बल्ब दो माह ही खराब भी हो गये. बल्ब बेचने वाली एजेंसी का आता- पता नहीं है. उपभोक्ता बिजली विभाग के अन्य लोगों को बुरा-भला बोल कर जा रहे है. बिजली विभाग के लोगों को फजीहत झेलनी पड़ती है. उपभोक्ताओं के आक्रोश को विभाग के जेइ नीरज कुमार व एसडीओ साजिद हुसैन ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह का उजाला एलइडी बल्ब बेचने वाली एजेंसी की लापरवाही किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं की जायेगी और उससे इस मुद्दे पर जवाब तलब की जायेगी.
पत्राचार िकया जायेगा
उपभोक्ता विद्युत विभाग से सवाल करने लगे हैं. उजाला एलइडी बल्ब एजेंसी को दिसंबर में आना था. अब तक नहीं आयी. एजेंसी से पत्राचार किया जायेगा.
साजिद हुसैन, सहायक विद्युत अभियंता, महाराजगंज

Next Article

Exit mobile version