पुलिस ने विभिन्न जगहों से बरामद की 254 बोतल शराब

नौतन : स्थानीय पुलिस ने उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों सहित थाना क्षेत्र में छापामारी तेज कर दी है. एक तरफ अवैध शराब तस्कर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं, वहीं थाने की पुलिस लगातार छापेमारी कर शराब विक्रेताओं व तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज रहा है. पुलिस ने साहपुर गांव के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2016 3:34 AM

नौतन : स्थानीय पुलिस ने उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों सहित थाना क्षेत्र में छापामारी तेज कर दी है. एक तरफ अवैध शराब तस्कर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं, वहीं थाने की पुलिस लगातार छापेमारी कर शराब विक्रेताओं व तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज रहा है. पुलिस ने साहपुर गांव के पास से धनौती थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी दुधनाथ प्रसाद, बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौवसिया गांव निवासी तोशिफराजा सहित दो लोगों को 200 एमएल की 140 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

वहीं थाना क्षेत्र के पचलखी गांव में रात्रि में पुलिस ने श्रीभगवान गुप्ता के घर से 200 एमएल की 90 बोतल और 24 बोतल अंगरेजी शराब के साथ श्री भगवान को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. थानाप्रभारी मुमताज आलम ने बताया कि तीनों के पास से कुल 254 बोतल शराब एवं दो साइकिल व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है और सभी को जेल भेज दिया गया है. थानाप्रभारी मुमताज आलम ने बताया कि नये साल के मद्देनजर थाना क्षेत्र एवं सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार छापेमारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version