रद्द हुई ट्रेनों ने बढ़ायी परेशानी
कोहरे का कहर . अवध-असम के रद्द होने से घर लौटने को मजबूर हुए यात्री सीवान : घने कुहासों के कारण पहले से रद्द लिच्छवी सहित करीब आधा दर्जनों ट्रेनों के साथ गुरुवार को रेल ने अप व डाउन अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया. आज शनिवार को डिब्रूगढ़ से तथा लालगढ़ से […]
कोहरे का कहर . अवध-असम के रद्द होने से घर लौटने को मजबूर हुए यात्री
सीवान : घने कुहासों के कारण पहले से रद्द लिच्छवी सहित करीब आधा दर्जनों ट्रेनों के साथ गुरुवार को रेल ने अप व डाउन अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया. आज शनिवार को डिब्रूगढ़ से तथा लालगढ़ से अप व डाउन अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन नहीं खुलेगी. इस कारण आज दिल्ली कल दिल्ली व असम जाने के लिए यह ट्रेन सीवान नहीं आयेगी. एक तरफ जहां छपरा-सीवान- गोरखपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन घने कोहरे के कारण प्रभावित है. वहीं अवध असम एक्सप्रेस के अचानक रद्द किये जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. करीब दोपहर तक घने कोहरों का धुंध छंटने को नाम नहीं ले रहा है,
तो दूसरी तरफ ट्रेनें काफी विलंब से चल रही है. 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस 31 घंटे, 11123 बरौनी-ग्वालियर 12 घंटे, 11124 ग्वालियर-बरौनी 13 घंटे, 15210 जनसेवा एक्सप्रेस 13 घंटे, 15708 आम्रपाली ट्रेन 13 घंटे, 12566 बिहार संपर्क क्रांति 08 घंटे, 12408 कर्मभूमि एक्सप्रेस 08 घंटे, 13507 आसनसोल से गोरखपुर जानेवाली ट्रेन 08 घंटे, 12554 वैशाली सुपर फास्ट 04 घंटे, 14674 शहीद एक्सप्रेस 05 घंटे, 13020 बाघ एक्सप्रेस 05 घंटे, 55020 सवारी गाड़ी 02 घंटे, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 05 घंटे विलंब से सीवान पहुंची. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रा पर निकले यात्रियों का प्रोग्राम ही बदल गया है.
यात्रियों ने यह सोच कर घर से निकले थे कि चार दिनों में दिल्ली से काम निबटा कर घर लौट आयेंगे. लेकिन ट्रेनों की लेट-लतीफी के कारण यात्रियों को आर्थिक के साथ-साथ शारीरिक परेशानी भी झेलनी पड़ रही है. वैशाली सुपर फास्ट जैसी ट्रेन को घने कोहरे ने सवारी गाड़ी के स्पीड के बराबर चलने को विवश कर दिया है.