शिशु व मातृत्व मृत्यु दर कम करने पर जोर

महाराजगंज : गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच व जच्चा-बच्चा की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को पीएचसी में बैठक की गयी. इसमें एएनएम, आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर महिलाओं के साथ बैठक कर मातृत्व व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 3:46 AM

महाराजगंज : गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच व जच्चा-बच्चा की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को पीएचसी में बैठक की गयी. इसमें एएनएम, आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर महिलाओं के साथ बैठक कर मातृत्व व बच्चों की मृत्यु दर कम करने के उपाय बताने पर जोर दिया गया. स्वास्थ्य समिति के हेल्थ मैनेजर महताब आलम ने कहा कि शिशु व मातृ मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा यह अभियान शुरू किया गया है.

उन्होंने कहा कि अधिकांश गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच नियमित तरीके से नहीं हो पा रही है. इसकी वजह से प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों को खतरा रहता है. बैठक में डॉ एसएस कुमार, डाॅ योगेंद्र सिंह, डाॅ राजेश्वर सिंह, एएनएम बाबूंति कुमारी, संगीत कुमारी, यमुनी कुमारी, उजाला कुमारी, तारा कुमारी, प्रेम लाता चौधरी, लीला देवी व आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं.

प्रधानमंत्री की पहल पर शुरू हुआ अभियान

Next Article

Exit mobile version