22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल को लेकर बिकने लगे ग्रीटिंग कार्ड

जेपी चौक सहित अन्य स्थानों पर सजी हैं दुकानें ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिक रहा कार्ड सीवान : अब नये साल में मात्र कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. नये साल के आगमन को लेकर ग्रीटिंग कार्ड की दुकानें बाजार में सज गयी हैं. तरह-तरह के ग्रीटिंग कार्ड बाजार में मिल रहे हैं. 10 […]

जेपी चौक सहित अन्य स्थानों पर सजी हैं दुकानें
ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिक रहा कार्ड
सीवान : अब नये साल में मात्र कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. नये साल के आगमन को लेकर ग्रीटिंग कार्ड की दुकानें बाजार में सज गयी हैं. तरह-तरह के ग्रीटिंग कार्ड बाजार में मिल रहे हैं. 10 से लेकर 800 रुपये के ग्रीटिंग कार्ड बाजार में उपलब्ध हैं, जिसे खरीदने के लिए दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है. यूं तो इसकी खरीदारी हर वर्ग के लोगों के द्वारा की जा रही है, लेकिन युवा वर्ग इसकी जम कर खरीदारी कर रहा है. सुबह दुकान खुलने से लेकर दुकान के बंद होने तक ग्राहक अपने पसंद के कार्ड की खरीदारी करने में जुटे रहते हैं. लेकिन, पहले से इसकी मांग काफी कम हो गयी है.
क्योंकि अब लोग फेसबुक, व्हाट्सएप सहित अन्य मैसेज से ही बधाई भेज दे रहे हैं. एक समय था कि लोग महीनों दिन पहले से ही इसकी खरीदारी कर डाक के माध्यम से भेजते थे. लेकिन, अब डाकघर में भी भीड़ नहीं दिख रही है.
नगर के जेपी चौक, शहीद सराय, तेरहाटा, थाना रोड सहित अन्य बाजार में म्यूजिकल ग्रीटिंग कार्ड भी बिक रहे हैं, जो 50 रुपये से अधिक में बिक रहे हैं. इसे खोलने के साथ ही गीत की आवाज सुनाई देती है. दुकानदार श्याम कुमार ने बताया कि इन दिनों म्यूजिकल ग्रीटिंग कार्ड की डिमांड खूब है.
उधर, नये साल के आगमन का जोरदार स्वागत करने में अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी पीछे नहीं हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रीटिंग कार्ड की दुकानें काफी संख्या में खुल गयी हैं. युवाओं, युवतियों व छात्र-छात्राओं में ग्रीटिंग कार्ड खरीदने की होड़ लगी है. महाराजगंज, मैरवा, रघुनाथपुर, गोरेयाकोठी, बड़हरिया, हुसैनगंज, भगवानपुर हाट, बसंतपुर सहित अन्य बाजारों में दुकानें सज गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें