लकडीनबीगंज : प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से नोटबंदी के खिलाफ सोमवार को नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. सभी की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष समिमुल्लाह सिद्दीकी ने किया. मौके पर गोरेयाकोठी के विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि आज नोटबंदी होने से किसान से लेकर सभी लोग परेशान है.
यह सरकार का तानाशाही कदम है. नोटबंदी के माध्यम से सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि 28 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले महाधरना कार्यक्रम में आप सभी पहुंच कर उसे सफल बनाये. महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडे ने कहा कि देश के लोग नोटबंदी के चलते परेशान हो रहे हैं.और अमीरों की कालेधन को सफेद किया जा रहा है. देश की अर्थव्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मौके पर योगेंद्र यादव, हरि किशोर यादव, रवींद्र यादव, अली हैदर, लड्डन खान, मो आयूब, फिरोज आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे.