218 करोड़ रुपये से बनेंगे 11 सब स्टेशन
सराहनीय. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत होगा काम मनीष गिरि सीवान : दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत जिले में 218 करोड़ की लागत से बिजली के क्षेत्र में विस्तार होगा. इस विस्तार से जहां मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत घर-घर बिजली योजना का सपना साकार होगा, वहीं जिले के लोगों […]
सराहनीय. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत होगा काम
मनीष गिरि
सीवान : दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत जिले में 218 करोड़ की लागत से बिजली के क्षेत्र में विस्तार होगा. इस विस्तार से जहां मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत घर-घर बिजली योजना का सपना साकार होगा, वहीं जिले के लोगों को 24 घंटे बिजली प्राप्त हो सकेगी. सिंचाई को भी इससे जोड़ा जायेगा. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का मुख्य उद्देश्य जहां बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करना है, वहीं दूसरी ओर पूर्व से संचालित सब स्टेशन व फीडर के लोड को कम भी करना है. सभी काम प्रोजेक्ट के तहत हो रहा है.
मौजूदा समय में जिले में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या के अनुरूप आधारभूत संरचना का विकास मानक के अनुरूप नहीं है. इससे आये दिन विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रोजेक्ट के कनीय अभियंता ऋषभ कुमार ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत जहां पूर्व से संचालित सब स्टेशनों के अलावा 11 अतिरिक्त सब स्टेशन बनाये जायेंगे. वहीं दूसरी ओर 2550 नये ट्रांसफाॅर्मर भी लगाये जायेंगे. इसमें 63 केवीए के 765 तथा 25 केवीए के 1785 ट्रांसफाॅर्मर शामिल हैं. 10 एमवीए के दो सब-स्टेशन शहर में तथा 5 एमवीए के 9 सब स्टेशन अलग-अलग प्रखंडों में बनाये जायेंगे.
अगले महीने से काम शुरू: अगले महीने से काम शुरू होने की संभावना है. पहले सर्वे का काम शुरू होगा. उसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. काम को ढाई साल में पूरा करने का लक्ष्य है. काम का जिम्मा गाजियाबाद की कंपनी विंध्या टेलेनिक्स लिमिटेड को सौंपा गया है.
ये होंगे लाभ : इन सब स्टेशनों के निर्माण से जहां क्षमता का विस्तार होगा, वहीं दूसरी ओर लाइन छोटा होगा. मतलब पूर्व से संचालित सब स्टेशन का लोड कम होगा. फाॅल्ट होने पर संपूर्ण क्षेत्र की बिजली को नहीं काटना पड़ेगा. तार की लंबाई कम होने से फाॅल्ट भी कम होगा. इस योजना से सिंचाई को भी जोड़ना है. जिले में कुल बिजली उपभोक्ताओं की संख्या लगभग तीन लाख है.
यहां बनेंगे सब स्टेशन
सीवान शहर में 10 एमवीए के दो सब स्टेशन तथा महाराजगंज, दरौंदा, भगवानपुर हाट, लकड़ीनबीगंज, पचरुखी, मैरवा, जीरादेई व नौतन प्रखंडों में पांच एमवीए का एक-एक सब स्टेशन बनेगा. एक सब स्टेशन के निर्माण के लिए कम से कम आधा एकड़ जमीन की जरूरत है. भगवानपुर के सराय पड़ौली, लकड़ीनबीगंज के डुमरा, मैरवा के बाड़कामांझा तथा जीरादेई के तितरा में जमीन चिह्नित किया गया है. शेष प्रखंडों में जमीन अधिग्रहण के लिए प्रयास जारी है.