नये साल के आगमन की दिखाई देने लगी आहट

सीवान : अब नये साल की आहट दिखाई देने लगी है. तीन दिन बाद नया साल आ जायेगा. नये साल के स्वागत को लेकर हर कोई अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुट गया है. कोई गांव में ही मनाने की तैयारी कर रहा है तो कोई दर्शनीय स्थल जाने के लिए विचार- विमर्श कर रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 8:05 AM

सीवान : अब नये साल की आहट दिखाई देने लगी है. तीन दिन बाद नया साल आ जायेगा. नये साल के स्वागत को लेकर हर कोई अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुट गया है. कोई गांव में ही मनाने की तैयारी कर रहा है तो कोई दर्शनीय स्थल जाने के लिए विचार- विमर्श कर रहा है.

नव वर्ष को लेकर युवाओं में खासकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. हर तरफ तैयारी शुरू हो गयी है. मंदिरों को भी इस दिन भव्य रूप से सजाया जाना है. यहां हर कोई पिकनिक स्पॉट चिह्नित कर रहा है ताकि उस दिन कोई परेशानियां न हो सके. हर कोई यही चाह रहा है कि साल का पहला दिन यादगार बन जाए, हर कोई इसकी तैयारी में जुटा है. नगर के कुछ चिह्नित स्थलों पर पहली जनवरी को लोगों का हुजूम उमड़ेगा. लोग वहां नये साल का जश्न मनायेंगे. नगर में लोग नये साल का जश्न मनाने के अाधा दर्जन स्थानों पर पहुंचेंगे, जिसमें राजेंद्र उद्यान, राजेंद्र स्टेडियम, गांधी मैदान, सुटा फैक्टरी, डीएवी पीजी महाविद्यालय सहित अन्य स्थान शामिल है. प्रशासन भी इसको लेकर तैयारी में जुट गया है.

इस दिन हर गतिविधि पर प्रशासनिक अधिकारी नजर रखेंगे. इसके अलावा पूजा- अर्चना के लिए नगर के कचहरी दुर्गा मंदिर, शुक्ल टोली स्थित हनुमान मंदिर, गांधी मैदान स्थित बुढिया माई मंदिर, रजिस्ट्री कचहरी स्थित काली मंदिर सहित अन्य जगहों पर लोग पहुचेंगे. इन मंदिरों में पहली जनवरी को अधिक भीड़ के मद्देनजर प्रबंधन व्यवस्था में जुट गया है. सुरक्षा तथा भक्तों की सहूलियत पर विशेष नजर रखेगा. भक्तों की संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं.

ग्रीटिंग कार्ड खोलते ही बोल रहा हैपी न्यू इयर… : नगर के हर चौक- चौराहों पर ग्रीटिंग कार्ड बिक रहा है. और लोग इसकी खरीदारी अपनी पसंद से कर रहे हैं ताकि अपने दोस्तों को इसके माध्यम से बधाई दी जा सके. लोग नये साल स्वागत अपने- अपने तरीके से करेंगे. यह सब चंद दिनों में ही पूरा होगा. सबसे अधिक बाजार में म्यूजिकल ग्रीटिंग्स कार्ड का है.

जो युवा युवतियों को आकर्षित कर रहा है. जो खोलने के बाद ही हैपी न्यू इयर बोलने लग रहा है. इसके अलावा किसी में गीत भी सुनाई दे रहा है. कुछ लोग नेट के युग में व्टासएप व फेसबुक से भी भेज रहे हैं. दुकानदार राजू कुमार ने बताया कि आज भी कार्ड का अलग महत्व है. लोग दुकान पर पहुंच कर खरीदारी कर रहे हैं. यह तो बात है कि इधर तीन वर्ष में बिक्री में कमी आयी है.

Next Article

Exit mobile version