नोटबंदी से आमजन परेशान : राजद
सीवान : बुधवार को समाहरणालय के सामने राजद कार्यकर्ताओं ने धरना देकर केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले की आलोचना की. बिना किसी पूर्व इंतजाम के केंद्र सरकार के निर्णय के कारण आम आदमी को सबसे अधिक परेशान होने का पार्टी नेताओं ने आरोप लगाते हुए आलोचना की. धरने को संबोधित करते […]
सीवान : बुधवार को समाहरणालय के सामने राजद कार्यकर्ताओं ने धरना देकर केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले की आलोचना की. बिना किसी पूर्व इंतजाम के केंद्र सरकार के निर्णय के कारण आम आदमी को सबसे अधिक परेशान होने का पार्टी नेताओं ने आरोप लगाते हुए आलोचना की. धरने को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सिपाही लाल महतो ने कहा कि राजद नोटबंदी के खिलाफ नहीं है बल्कि इसके कारण आमजन को हो रही परेशानियों के खिलाफ है.
केंद्र सरकार द्वारा यह कदम जल्दबाजी में उठाया गया, जिसके चलते वरिष्ठ नागरिकों, किसानों, महिलाओं, मजदूरों तथा छात्रों की परेशानी हर दिन बढ़ती जा रही है. पार्टी विधायक सत्यदेव सिंह ने कहा कि नोटबंदी के माध्यम से सरकार ने काॅरपोरेट घरानों की मदद की है. आम खाताधारियों को दो हजार व पूंजीपतियों के पास से हर दिन करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं. अस्सी फीसदी जनता को सरकार के कदम से परेशान होना पड़ा है. अब तक के नरेंद्र मोदी सरकार के वादे छलावे साबित हुए हैं.
इसके पूर्व अपने संबोधन में राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि नोटबंदी के कारण बैंक के कतारों में कई लोगों की मौत हो गयी. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों व श्रमिकों का रोजगार नोटबंदी के कारण छिन गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों का कर्ज माफ व नोटबंदी से बेरोजगार हुए श्रमिकों को मुआवजा दे. धरना को विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व विधायक मानिकचंद राय, पूर्व प्रमुख चंद्रिका यादव, लीलावती गिरि, कृष्णा देवी, हरेंद्र सिंह पटेल, रेनू सिंह, धर्मनाथ यादव, नुरूल हक अंसारी, नंदजी राम, ओसिहर यादव, उमेश कुमार, रंजीत यादव, अरविंद गुप्ता, मो मोबिन, ललन यादव, सुरेंद्र पांडे, लड्डन खान, शरीफ खान, राजेंद्र कुशवाहा, मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी आदि ने प्रमुख रूप से संबोधित किया.