Advertisement
भवनों के निर्माण को ग्रामीणों ने रोका
सीवान : हुसैनगंज अंचल के कंधवारा में बाल सुधार गृह के भवन निर्माण के लिए पहुंचे मजदूरों को शुक्रवार को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. ग्रामीणों ने जमीन पर भगवा ध्वज जगह-जगह लगा दिया है. जबरन भवन निर्माण रोकने के मामले में पूर्व में दर्ज मुकदमे के एक आरोपित वार्ड पार्षद संतोष कुमार यादव को गुरुवार […]
सीवान : हुसैनगंज अंचल के कंधवारा में बाल सुधार गृह के भवन निर्माण के लिए पहुंचे मजदूरों को शुक्रवार को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. ग्रामीणों ने जमीन पर भगवा ध्वज जगह-जगह लगा दिया है. जबरन भवन निर्माण रोकने के मामले में पूर्व में दर्ज मुकदमे के एक आरोपित वार्ड पार्षद संतोष कुमार यादव को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसको लेकर ही एक बार फिर ग्रामीणों ने निर्माण रोकने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है.
कंधवारा गांव नगर परिषद क्षेत्र व अंचल हुसैनगंज के अंतर्गत आता है. यहां तकरीबन डेढ़ बीघा सरकारी जमीन है, जहां बाल सुधार गृह, प्रेस क्लब व जलमीनार का निर्माण होना है.
इसकी पैमाइश पूरी हो चुकी है. पिछले 11 दिसंबर को पैमाइश के दौरान ग्रामीणों ने वार्ड पार्षद संतोष यादव की अगुआई में विरोध किया था. इस पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लि. के जेइ पप्पू सिंह ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें नौ लोगों के खिलाफ नामजद तथा 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकीदर्ज हुई.
इसमें वार्ड पार्षद संतोष यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इसके एक दिन बाद फिर निर्माण के लिए संवेदक के साथ पहुंचे मजदूरों ने देखा कि निर्माण स्थल पर जगह जगह भगवा झंडा लगा हुआ है. इसके अलावा ग्रामीण भी गोलबंद हैं. इस पर मजदूर वहां से लौट आये कार्यदायी संस्था के जेइ पप्पू सिंह ने मुफस्सिल थाना व डीएसपी से मिल कर शिकायत दर्ज कराते हुए निर्माण कार्य कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की मांग की है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में निर्माण कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement