युवती के शादी से इनकार करने पर अश्लील वीडियो किया वायरल

सीवान (नौतन): शादी की दोनों पक्ष से बातचीत चली. युवती को देखने की रस्म के दौरान युवक ने अपने संग युवती व उसके सदस्यों की तस्वीर व वीडियो तैयार किया. इसके कुछ दिन बाद अचानक वधू पक्ष ने अन्य कारणों से शादी करने से इंकार कर दिया, जिसका खामियाजा अब युवती भुगत रही है. युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 12:23 PM

सीवान (नौतन): शादी की दोनों पक्ष से बातचीत चली. युवती को देखने की रस्म के दौरान युवक ने अपने संग युवती व उसके सदस्यों की तस्वीर व वीडियो तैयार किया. इसके कुछ दिन बाद अचानक वधू पक्ष ने अन्य कारणों से शादी करने से इंकार कर दिया, जिसका खामियाजा अब युवती भुगत रही है. युवक ने अश्लील तस्वीर वीडियो तैयार कर उसे फेसबुक पर वायरल कर दिया है. पिछले दस माह से परेशान युवक की करतूत से निराश युवती ने कॉलेज जाना बंद कर दिया है. अब परिजनों के सामने युवती ने आत्महत्या की धमकी दी है.

नौतन थाना के अंगौता गांव के इस मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवक की करतूतों से परेशान अंगौता गांव की युवती अब हथुआ स्थित गोपेश्वर कॉलेज में पढ़ने जाना कुछ महीनों से बंद कर दी है.

क्या है पूरा मामला

इम्तियाज आलम पिता तसौवर आलम ग्राम दौंदा थाना कुचायकोट जिला गोपालगंज के साथ युवकी की शादी की बात चली. पिछले 15 फरवरी को युवती को देखने का रस्म भी हुआ. युवक अपने माता पिता के साथ लड़की देखने लड़की के घर पर आया. इसी दौरान लड़की का फोटो और वीडियो घर के अन्य सदस्यों को दिखाने के लिए मोबाइल में खींचकर ले गया. लड़की के पिता द्वारा लड़का पक्ष के बारे मे पता करने पर सब कुछ ठिक नही पाकर शादी से इनकार कर दिया गया.

उसके बाद लड़का विदेश जाकर लड़की की फोटो और वीडियो को अश्लील बनाकर फेसबुक पर डाल दिया. जब लड़की के सगे संबंधियों ने फेसबुक पर फोटो और वीडियो देखा तो लड़की के पिता को इसके बारे में बताया, जिसके चलते छात्रा की पढ़ाई बाधित हो गयी व उसका मानसिक व शारीरिक स्थित खराब होती जा रही है. छात्रा ने पुलिस को दिये अपने आवेदन में कहा है कि ऐसे घृणित कार्य पर अगर रोक नहीं लगा तो मैं आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाऊंगी और इसके जिम्मेदार लड़के और उसके माता पिता तथा प्रशासन होगी. थाना प्रभारी मुमताज आलम ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version