चलती ट्रेन से कानपुर के बाद गायब हो गयी युवती, GRP ने किया केस दर्ज करने से इनकार
सीवान : नयी दिल्ली से ट्रेन पर सवार होकर बिहार के सीवान पहुंचने वाली युवती बीच रास्ते से गायब हो गयी. जी हां, एक ऐसा ही मामला सामने आया है. हालांकि इस घटना से सीवान की जीआरपी पुलिस इनकार कर रही है और प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार भी. बताया जा रहा है कि 31 […]
सीवान : नयी दिल्ली से ट्रेन पर सवार होकर बिहार के सीवान पहुंचने वाली युवती बीच रास्ते से गायब हो गयी. जी हां, एक ऐसा ही मामला सामने आया है. हालांकि इस घटना से सीवान की जीआरपी पुलिस इनकार कर रही है और प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार भी. बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर को दिल्ली से ट्रेन पर सवार हुई रवीना खातून नाम की युवती एक जनवरी को ट्रेन के बिहार पहुंचने पर उसमें से नहीं उतरी. युवती बिहार संपर्क क्रांति से सीवान के लिये चली थी. परिजनों का साफ कहना है कि युवती ट्रेन में थी और कोहरे की वजह से ट्रेन लेट हुई तो उन्होंने उसे फोन किया. युवती कानपुर तक ट्रेन में थी और अपने परिजनों से लगातार बातचीत कर रही थी. लेकिन जब ट्रेन सीवान पहुंची तो वह ट्रेन में नहीं थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीवान जिले के जिरादेई थाने के चनौर गांव की रहने वाले युवती के परिजनों ने जीआरपी से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की अपील की है. वहीं दूसरी ओर रेल पुलिस की ओर से क्षेत्र का हवाला देते हुए फिलहाल मामले को दर्ज करने से मना कर दिया गया है. जीआरपी का कहना है कि युवती दिल्ली से ट्रेन पर सवार हुई थी, इसलिये प्राथमिकी दिल्ली में दर्ज की जायेगी. वहीं युवती के लापता होने के बाद परिजन काफी परेशान हैं.