महिला व बच्चों को बंधक बना कर लाखों की लूट
एमएच नगर थाने के मेरही गांव में हुई घटना हसनपुरा : एमएच नगर थाने के मेरही गांव में सोमवार की रात छह डकैतों ने कमलदेव सिंह के घर पर धावा बोल कर 10 हजार नकद सहित लाखों के जेवरात लूट लिये. घटना को अंजाम देने के वक्त डकैतों ने घर की महिलाओं व बच्चों को […]
एमएच नगर थाने के मेरही गांव में हुई घटना
हसनपुरा : एमएच नगर थाने के मेरही गांव में सोमवार की रात छह डकैतों ने कमलदेव सिंह के घर पर धावा बोल कर 10 हजार नकद सहित लाखों के जेवरात लूट लिये. घटना को अंजाम देने के वक्त डकैतों ने घर की महिलाओं व बच्चों को हथियारों के बल पर एक कमरे में बंद कर दिया था. लूटपाट के बाद डकैत फरार हो गये. पीड़ित घर के पुरुष सदस्य विदेश में नौकरी करते हैं.
इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि सोमवार की रात मेरही गांव की राजमती कुंवर ने सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे शौच जाने के लिए घर का दरवाजा खोला था. उसी समय पहले से घात लगाये छह डकैतों ने धावा बोल दिया. घर में प्रवेश करने के बाद डकैतों ने राजमती कुंवर, प्रियंका देवी, चंदा देवी तथा ढाई वर्षीय सौरभ कुमार को हथियारों के बल पर बंधक
15 परमहिला व बच्चों को बंधक…
बना लिया. इसके बाद बारी-बारी से पांच कमरों को खुलवा कर 10 हजार नकद सहित लाखों के गहने, एटीएम कार्ड व मोबाइल लेकर फरार हो गये. राजमति कुंवर ने बताया कि भागिरथी सिंह उर्फ अंटू सिंह समेत घर के अन्य पुरुष सदस्य विदेश में रह कर काम करते हैं. करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट करने के बाद अपराधी जब घर से निकल गये, तो महिलाओं ने शोर मचाया. शोर सुन कर आसपास के लोग जब तक पहुंचते, तब तक घने कोहरे का फायदा उठाते हुए डकैत काफी दूर निकल चुके थे. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने घटना की जानकारी ली. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि डकैतों को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जायेगी. वहीं, घटना के बाद घर की महिलाएं सहमी हुई हैं.
लूट की घटना के बाद बिखरा सामान.
लक्ष्य से अधिक हुआ सीजेरियन