92 हजार 857 मतों से विजयलक्ष्मी रही विजयी

लोकसभा सीट सीवान का अधिकारिक ताैर पर घोषणा मंगलवार की देर शाम की गयी. निर्वाचन आयोग के मुताबिक विजय लक्ष्मी देवी ने 92 हजार 857 मतों से चुनाव में विजयी रही.विजय लक्ष्मी ने 3 लाख 86 हजार 508 मत प्राप्त किया.निर्दलीय हेना शहाब को 2 लाख 93हजार 651 मत मिला.जबकि राजद के अवध बिहारी चौधरी ने 1 लाख 98 हजार 823 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 10:29 PM

सीवान.लोकसभा सीट सीवान का अधिकारिक ताैर पर घोषणा मंगलवार की देर शाम की गयी. निर्वाचन आयोग के मुताबिक विजय लक्ष्मी देवी ने 92 हजार 857 मतों से चुनाव में विजयी रही.विजय लक्ष्मी ने 3 लाख 86 हजार 508 मत प्राप्त किया.निर्दलीय हेना शहाब को 2 लाख 93हजार 651 मत मिला.जबकि राजद के अवध बिहारी चौधरी ने 1 लाख 98 हजार 823 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे. .लोकसभा चुनाव में सीवान सीट की मतगणना मंगलवार को शहर के डीएवी महाविद्यालय में संपन्न हुई.सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना के हर राउंड में जदयू उम्मीदवार विजय लक्ष्मी देवी व निर्दलीय हेना शहाब के बीच कड़ी टक्कर रही.जबकि राजद उम्मीदवार अवध बिहारी चाैधरी मतगणना के शुरूआत से पिछड़ते चले गये.खास बात यह रही कि सभी राउंड की गिनती में जदयू की विजय लक्ष्मी देवी बढ़त बनाये रही. मतगणना की शुरूआत वैलेट पेपरों की गिनती हुई.जिसमें अधिकारिक रूप से अधिक मतों का रूझान जदयू के विजय लक्ष्मी के पक्ष में ही रहा.इसके बाद इवीएम के वोटों की राउंडवार गणना शुरू की गयी.पहले राउंड में विजय लक्ष्मी को 16080 मत व निर्दलीय हेना शहाब को 14851 मत मिला.जबकि राजद के अवध बिहारी चौधरी ने 8314 मत हासिल किया.दूसरे राउंड में विजय लक्ष्मी को 16524,हेना को 13787 व अवध बिहारी को 8035 वोट मिला.इसी क्रम में तीसरे राउंड में भी जदयू की बढ़त बरकरार रही.विजय लक्ष्मी को 17816,हेना शहाब को 14093 व अवध बिहारी को 9773 वोट मिला.मतगणना के चौथे राउंड में विजय लक्ष्मी 17789, हेना शहाब 15326 व अवध बिहारी 8678 मत प्राप्त किये.पांचवें राउंड तक विजय लक्ष्मी व हेना शहाब के बीच मतो का अंतर बढ़ता गया.इस राउंड में विजय लक्ष्मी ने 18428,हेना शहाब ने 14994 व अवध बिहारी ने 8828 मत प्राप्त किया. छठवें राउंड में 19445 मत विजय लक्ष्मी, 13414 हेना शहाब व 8347 अवध बिहारी ने वोट प्राप्त किया.सातवें राउंड में विजय लक्ष्मी को 17254, हेना शहाब को 14070 तथा अवध बिहारी ने 9387 मत हासिल किया.आठवें राउंड में विजय लक्ष्मी को 17539, हेना शहाब को 13870 व अवध बिहारी को 9752 वोट मिला.नौवें राउंड में विजय लक्ष्मी ने 16157, हेना शहाब को 13405 व अवध बिहारी को 10051 वोट मिला.दसवें राउंड में भी विजय लक्ष्मी ने अपना बढ़त जारी रखते हुए 16552 मत हासिल की.निर्दलीय हेना शहाब को 12508 व अवध बिहारी को 9224 मत मिला.ग्यारहवें राउंड में विजय लक्ष्मी 16536, हेना शहाब को 11701 व अवध बिहारी को 8529 वोट मिला.बारहवें राउंड की गिनती में विजय लक्ष्मी 15642, हेना शहाब को 13838 व अवध बिहारी को 9101 मत मिला. तेरहवें राउंड की गणना में जदयू को 14677 व राजद को 12101 तथा निर्दलीय हेना शहाब को 11315 वोट मिला.चौदहें राउंड के गिनती में विजय लक्ष्मी 17599, हेना शहाब को 13651 व अवध बिहारी को 8317 मत मिला.पंद्रहवें राउंड के गिनती में विजय लक्ष्मी को 17338 , हेना शहाब को 13156 व अवध बिहारी को 8289 मत मिला. 19 वें राउंड तक 85505 मत से आगे रही विजय लक्ष्मी सीवान लोकसभा सीट की गणना के दौरान 19वें राउंड तक जदयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी को 85505 मत से बढ़त मिल गयी थी.जिसमें विजय लक्ष्मी को 3 लाख 59 हजार 359 मत प्राप्त हुआ था.जबकि निर्दलीय हेना शहाब को 2 लाख 73 हजार 854 मत मिले थे.राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी ने उन्नीसवें राउंड तक कुल 1 लाख 85 हजार 503 वोट हासिल किया था.लोकसभा सीट के अंतर्गत आनेवाले छह विधानसभाओं की गिनती 21 राउंड से लेकर 23 राउंड तक में पूरी हुयी. हेना शहाब को रघुनाथपुर में मिली बढ़त निर्दलीय प्रत्याशी हेना शहाब ने लोकसभा सीट के अंतर्गत आनेवाले छह विधान सभाओं में से रघुनाथपुर में सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा.यहां जदयू व राजद के उम्मीदवारों से अधिक मत हासिल हुआ. हेना शहाब रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर गांव की रहनेवाली हैं.जबकि अवध बिहारी चौधरी सीवान सदर से मौजूदा विधायक हैं, जो अपने विधानसभा क्षेत्र में भी अन्य उम्मीदवारों से बढ़त नहीं बना सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version