छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के सिर में गोली मारी

एक युवक सहित तीन के िखलाफ प्राथमिकी नौतन/सीवान : नौतन थाना क्षेत्र के मठिया गांव में बुधवार की सुबह छेड़खानी का विरोध करने पर मनचले ने युवती पर ताबड़तोड़ दो गोलियां दाग दीं. एक गोली बगल से निकल गयी तथा दूसरी गोली युवती के सिर में लगी, जिससे वह बेहोश हो गयी. परिजन छात्रा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 4:30 AM

एक युवक सहित तीन के िखलाफ प्राथमिकी

नौतन/सीवान : नौतन थाना क्षेत्र के मठिया गांव में बुधवार की सुबह छेड़खानी का विरोध करने पर मनचले ने युवती पर ताबड़तोड़ दो गोलियां दाग दीं. एक गोली बगल से निकल गयी तथा दूसरी गोली युवती के सिर में लगी, जिससे वह बेहोश हो गयी. परिजन छात्रा को पहले उपचार के लिए रेफरल अस्पताल मैरवा ले गये. उसके बाद उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां हालत बिगड़ते देखे डाॅक्टरों ने पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. स्नातक अंतिम वर्ष में पढ़ने वाली घायल युवती ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे
छेड़खानी का विरोध करने…
वह घर से बाहर शौच को गयी थी. वह जब लौट रही थी, तभी गांव का राहुल खरवार आया तथा उसे पकड़ने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर उसने हाथापाई की. उसके बाद पिस्तौल निकाल कर फायर कर दी. एक गोली युवती के पास से निकल गयी, वहीं, दूसरी गोली उसके सिर को टच करती हुई निकल गयी. उसने बताया कि जब हाथापाई हो रही थी, उस समय दो और लड़के छिपे थे, जो गोली चलने के बाद भाग निकले. युवती ने आरोप लगाया कि ये मनचले गांव की लड़कियों को हमेशा छेड़ते हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. थानाध्यक्ष मुमताज आलम ने बताया कि मनचलों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
युवती का इलाज करते चिकित्सक.

Next Article

Exit mobile version