किसानों को नहीं मिली बीज अनुदान की राशि
किसान आर्थिक तंगी की सुना रहे व्यथा महाराजगंज : सरकार द्वारा रबी फसल के बीजों पर दिये जाने वाले अनुदान की राशि का लाभ किसानों को नहीं मिला है. एक तरफ विभाग द्वारा ससमय किसानों के तैयार धान का क्रय नहीं किये जाने के कारण आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है, वहीं रबी फसल […]
किसान आर्थिक तंगी की सुना रहे व्यथा
महाराजगंज : सरकार द्वारा रबी फसल के बीजों पर दिये जाने वाले अनुदान की राशि का लाभ किसानों को नहीं मिला है. एक तरफ विभाग द्वारा ससमय किसानों के तैयार धान का क्रय नहीं किये जाने के कारण आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है, वहीं रबी फसल में सरकार द्वारा अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराये जाने से किसानों में एक आस जगी थी. कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि एक सप्ताह में बीज अनुदान की राशि खाते में चली जायेगी. लेकिन अभी तक किसानों को निराशा ही हाथ लगी है.
रबी बुआई के समय किसानों को विभाग द्वारा उक्त बीजों पर मिलने वाले अनुदान का लाभ सात दिनों के अंदर संबंधित बैंक खाता में उपलब्ध होने की बात कही गयी थी. लेकिन अनुदान का लाभ अब तक किसानों को उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस कारण आर्थिक तंगी के बीच किसान हताश व निराश हैं.