लोगों ने किया प्रदर्शन विरोध . अनियमितता के िखलाफ आक्रोश
मामला लकड़ीनबीगंज प्रखंड के नबीगंज इंटर महाविद्यालय के प्रांगण का लकडीनबीगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित नबीगंज प्लस टू इंटर काॅलेज परिसर में मनरेगा योजना के तहत हुए कार्य अभी तक पूरा नहीं होने को लेकर व अनियमितता बरते जाने पर रविवार को बीडीसी सदस्य उषा देवी के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया. इसके पूर्व […]
मामला लकड़ीनबीगंज प्रखंड के नबीगंज इंटर महाविद्यालय के प्रांगण का
लकडीनबीगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित नबीगंज प्लस टू इंटर काॅलेज परिसर में मनरेगा योजना के तहत हुए कार्य अभी तक पूरा नहीं होने को लेकर व अनियमितता बरते जाने पर रविवार को बीडीसी सदस्य उषा देवी के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया.
इसके पूर्व में बीडीसी सदस्य हुई पंचायत समिति के बैठक में मामला उठा चुकी हैं. इसके अलावा बीडीओ से भी शिकायत कर चुकी हैं. इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बीडीसी सदस्य उषा देवी ने बताया कि अगर अब कार्रवाई नहीं हुई, तो जिलाधिकारी से एक शिष्टमंडल मिलेगा और इस संबध में शिकायत करेगा.
वहीं रोजगार सचिव सत्येंद्र पाठक से पूछे जाने पर बताया कि कार्य पूर्ण करा दिया गया है. कुछ त्रुटियां हैं, जिन्हें जल्द ही पूरा कर दिया जायेगा. इस दौरान रमेश यादव, थानेदार यादव, हरेंद्र सिंह, चुन्नु तिवारी, ददन प्रसाद, राजबली शर्मा, सत्येंद्र राय, मो. कैफ सहित अन्य लोग शामिल रहे.