शहाबुद्दीन के बैरक की 12 घंटे में दो बार तलाशी सीवान मंडल कारा.

सीवान : सीवान मंडल कारा में शनिवार को पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के बैरक की 12 घंटे के अंदर दो बार गहन तलाशी ली गयी. इसको लेकर जेल के अन्य कैदियों में हड़कंप मचा रहा. सोशल मीडिया पर शहाबुद्दीन की कथित तसवीर वायरल होने के बाद उनके बैरक की तलाशी को अहम माना जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 4:14 AM

सीवान : सीवान मंडल कारा में शनिवार को पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के बैरक की 12 घंटे के अंदर दो बार गहन तलाशी ली गयी. इसको लेकर जेल के अन्य कैदियों में हड़कंप मचा रहा. सोशल मीडिया पर शहाबुद्दीन की कथित तसवीर वायरल होने के बाद उनके बैरक की तलाशी को अहम माना जा रहा है. हालांकि, जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने की सूचना नहीं है. जेल अधीक्षक के मुताबिक, पहली छापेमारी सुबह 10 बजे हुई. बैरक की जांच लगभग एक घंटे तक चलती रही. जांच में जेल अधीक्षक के साथ दो दर्जन से अधिक सिपाही साथ थे. इसके बाद फिर रात

शहाबुद्दीन के बैरक की…
10 बजे बैरक की गहन छानबीन की गयी. पूरे बैरक की तहकीकात एक घंटे से अधिक समय तक चली. इसको लेकर जेल कैंपस में अफरा-तफरी रही. जेल में इस छापेमारी को शहाबुद्दीन की कथित तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल होने से जोड़ कर देखा जा रहा है. हालांकि, जेल प्रशासन इससे इनकार कर रहा है. कारागार अधीक्षक विधु भारद्वाज ने बताया कि तलाशी के दौरान शहाबुद्दीन के बैरक से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version