राजद के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की जेल के भीतर ”सेल्फी” मामले में जांच के आदेश
पटना : बिहार के सीवान जेल में बंद राजद के बहाबुली नेताएवंपूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की कथित सेल्फी मीडिया में वायरल होने के बाद इस मामले में जांच के आदेश दिये गये है. जानकारी के मुताबिक राज्य के जेल महानिरीक्षक आनंद किशोर ने रविवार को सीवान के जिलाधिकारी को इस पूरे मामले की जांच करने […]
पटना : बिहार के सीवान जेल में बंद राजद के बहाबुली नेताएवंपूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की कथित सेल्फी मीडिया में वायरल होने के बाद इस मामले में जांच के आदेश दिये गये है. जानकारी के मुताबिक राज्य के जेल महानिरीक्षक आनंद किशोर ने रविवार को सीवान के जिलाधिकारी को इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिये हैं.
मालूम हो कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने अपना बदला हुआ स्वरूप दिखाते हुए एक कथित सेल्फी ली है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. उनकी यह कथित सेल्फी सोशल मीडिया में वायरल हो गयी है. इस वायरल तसवीर में शहाबुद्दीन जींस के अलावा एक कोट पहने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने बाल भी मुंडवा रखे हैं. सेल्फी पर विवाद खड़ा होने के बाद सीवान के जिला प्रशासन ने जेल के भीतर छापेमारी की.
सीवान के इस बाहुबली राजद नेता की तसवीर के वायरल होने के बाद विपक्ष ने भी सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सीवान जेल में बंद दुर्दांत अपराधी मो शहाबुद्दीन की नयी वेश-भूषा में सोशल मीडिया में तसवीर वायरल होने के बाद राज्य सरकार और जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर अनेक गंभीर सवाल खड़ा हो गये हैं. हाई सेक्यूरिटी वाले जेल में मोबाइल फोन कैसे पहुंचा. क्या शहाबुद्दीन जेल में अपने लोगों से अब भी बेरोक टोक मिलते हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि शहाबुद्दीन के इशारे पर ही पिछले 15 दिनों में पत्रकार राजदेव रंजन की विधवा को खाड़ी देशों से दो बार सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस नहीं लेने पर अंजाम भुगतने की धमकियां मिलीं. पुलिस अब तक धमकी देनेवालों की पहचान तक नहीं कर पायी है. मोदी ने कहा कि शहाबुद्दीन को सीवान से दिल्ली के तिहाड़ जेल स्थानांतरित करने और उसके सारे मुकदमों की सुनवाई बिहार से बाहर कराने के मामले में बिहार सरकार ने चुप्पी साध ली है. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्टद्वारा तेजाबकांड के मामले में जमानत रद्द किये जाने के बाद शहाबुद्दीन फिलहाल सीवान जेल में बंद हैं.