19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान जेल में मंत्री अब्दुल गफूर और शहाबुद्दीन से मुलाकात की CBI ने मांगी जानकारी

सीवान : बिहार के सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच में जुटीकेंद्रीयजांच एजेसी सीबीआइ की टीम ने जेल प्रशासन से राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर से जेल में बंदराजदके पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की मुलाकात के संबंध में पूरी जानकारी मांगी है. जानकारी के मुताबिक सीबीआइ ने जानना चाहा है कि […]

सीवान : बिहार के सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच में जुटीकेंद्रीयजांच एजेसी सीबीआइ की टीम ने जेल प्रशासन से राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर से जेल में बंदराजदके पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की मुलाकात के संबंध में पूरी जानकारी मांगी है. जानकारी के मुताबिक सीबीआइ ने जानना चाहा है कि किस परिस्थिति में और किन कारणों से मंत्री अब्दुल गफूर शहाबुद्दीन से मिलने सीवान जेल पहुचे थे. इस दौरान क्या जेल के नियमों का पालन किया गयाऔर दोनों के बीच कितनी देर मुलाकात हुई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीयजांच एजेंसी ने जेल प्रशासन से पूछा है कि शहाबुद्दीन से मुलाकात के दौरान मंत्री की पार्टी की तस्वीर सामने आयी थी. जेल मैनुअल में किसी से मिलने आने पर जेल में पार्टी का क्या प्रावधान है. क्या जेल मैनुअल मंत्री के लिए अलग प्रावधान करता है.

मालूमहो किबीतेवर्ष मार्चमहीनेमें मंत्री अब्दुल गफूर जेल में बंद पूर्व सांसद से मिले थे. इस मुलाकात की फोटो वायरल होने के बाद तत्कालीन जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया था. इस मुलाकात में जेल के नियमों के उल्लंघन की बात आने पर यह करवाई की गयी थी. वायरल फोटो में पूर्व सांसद व मंत्री की एक साथ नाश्ते की तस्वीर सामने आयी थी. जिसको लेकर सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज हुआ था. इन सबके बीच जेल से शहाबुद्दीन का फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने से पूर्व सांसद एक बार फिर चर्चा में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें