शहाबुद्दीन की वायरल हुई तसवीर की जांच का निर्देश

जेल आइजी आनंद िकशोर ने िलया संज्ञान सीवान : मंडल कारा से कथित रूप से पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की वायरल हुई तसवीर का मामला तूल पकड़ते ही सरकार ने जांच का आदेश जारी कर दिया है. जेल आइजी आनंद किशोर ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच का आदेश दिया है. इसको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 6:25 AM

जेल आइजी आनंद िकशोर ने िलया संज्ञान

सीवान : मंडल कारा से कथित रूप से पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की वायरल हुई तसवीर का मामला तूल पकड़ते ही सरकार ने जांच का आदेश जारी कर दिया है. जेल आइजी आनंद किशोर ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच का आदेश दिया है. इसको लेकर डीएम ने सदर एसडीओ की अध्यक्षता में जांच टीम गठित कर दी है. इसके बाद एक बार फिर पूरे मामले में मंडल कारागार प्रशासन सवालों के घेरे में है. राजीव रोशन हत्याकांड मामले में मंडल कारागार में पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन बंद हैं.
इनकी कुछ तसवीरें पिछले 10 दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हुईं हैं. यह खबर जिला प्रशासन तक आने पर कई अधिकारियों के होश उड़ गये. इस तसवीर में पूर्व सांसद स्लेटी कलर का कोर्ट व हल्का नीले रंग का पैंट पहने हुए हैं. इसमें सिर व मूंछ के छोटे-छोटे बाल नजर आ रहे हैं. जिसे देख कर यह कयास लगाया जा रहा है
दो दिन पहले सोशल मीडिया में वायरल हुई पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की तसवीर.

Next Article

Exit mobile version