मानकों पर खरा नहीं उतर रहा नप
स्वच्छता मिशन . दिल्ली की टीम का प्रस्तावित है दौरा सीवान : स्वच्छता मिशन के मानकों पर खरा उतरते नगर पर्षद नहीं दिख रहा है. इसके पास अभी तक कोई ऐसी जगह चिह्नित नहीं है कि शहर से निकलने वाले कूड़े को डंप कर सके. पहले नगर पर्षद शहर से निलने वाले कूड़े को दाहा […]
स्वच्छता मिशन . दिल्ली की टीम का प्रस्तावित है दौरा
सीवान : स्वच्छता मिशन के मानकों पर खरा उतरते नगर पर्षद नहीं दिख रहा है. इसके पास अभी तक कोई ऐसी जगह चिह्नित नहीं है कि शहर से निकलने वाले कूड़े को डंप कर सके. पहले नगर पर्षद शहर से निलने वाले कूड़े को दाहा नदी के किनारे रेनुआ गांव के समीप डंप कर रहा था. लेकिन, गांववाले के विरुद्ध के बाद अब शहर में ही सड़क किनारे खाली पड़ी भूमि पर ही कूड़े को डंप कर रहा है. इससे निकलनेवाली दुर्गंध से लोग परेशान हैं.
कूड़ा डंपिंग के लिए अब अपनी जमीन भादा गांव के समीप चिह्नित की है, जिससे कि अपनी जमीन पर कूड़ा गिराया जा सके. इधर केंद्र सरकार ने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए सफाई को लेकर शहरी विकास मंत्रालय द्वारा सर्वेक्षण भी कराया जा रहा है. यह देश के 500 शहरों में चलाया जा रहा है. इसकी जांच करने के लिए स्वच्छता मिशन के दिल्ली की टीम का दौरा भी प्रस्तावित है और यहां पर पहुंच कर साफ-सफाई सहित अन्य जानकारी भी लेगी. इसके अलावा मुहल्लाओं का भ्रमण कर लोगों से शहर की सफाई के संबंध में जानकारी भी प्राप्त करेगा.
टीम इस बिंदु पर करेगी जांच : विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सर्वेक्षण के लिए आ रही टीम घर-घर से कचरा उठाव की स्थिति, ठोस कचरा प्रबंधन, पारिवारिक व सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था तथा ठोस कचरा प्रसंस्करण की जांच करेगी. अभी कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल यह नहीं बता रहे हैं कि टीम कब आयेगी. दो दिन पूर्व उन्होंने बताया था की टीम 10 जनवरी तक आ जायेगी. यह सीवान ही नहीं देश के 500 शहरों में कार्य चल रहा है.
सर्वेक्षण में नगर पर्षद को ठोस कचरा प्रबंधन, घर-घर कचरा का उठाव, जागरूक व शिक्षा, ठोस कचरा प्रसंस्करण, सार्वजनिक -सामुदायिक शौचालय, पारिवारिक शौचालय पर अंक मिलने वाला है. इसी के आधार पर शहर का चयन टीम करेगी.
एक कर्मी ने नाम नहीं छापने के नाम पर बताया कि टीम के आने की सभी बातों को गोपनीय रखा जा रहा है. इसकी किसी को भी जानकारी नहीं दी जानी है.
नगर पर्षद के पास कूड़ा निस्तारण का नहीं है कोई इंतजाम
स्वच्छता एप पर भी लोग कर रहे हैं शिकायत
शहर के लोग स्वच्छता मिशन के द्वारा जारी किये गये एप पर भी शिकायत कर रहे हैं. लोग मोबाइल पर इसे डाउनलोड कर शिकायत कर रहे हैं. इसके बाद भी कई जगह कूड़ा नजर दिखने को मिल रहा है. इसके अलावा एक टॉल फ्री नंबर भी विभाग ने जारी की है. नंबर 1969 है. इस पर भी शिकायत कोई भी व्यक्ति कर सकता है. इसको लेकर शहर में कई जगह प्रचार-प्रसार को लेकर बोर्ड भी लगाया गया है.
इसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
एप पर करें शिकायत
शहरी क्षेत्र के लोगों से अपील है कि लोग एप पर शिकायत करें, ताकि उसके माध्यम से आये शिकायतों का निष्पादन किया जा सके.हर कोई को ऑनलाइन फीडबैंक देने की जरूरत है. इससे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में मदद मिलेगी.
बबलू चौहान, नगर सभापति, नगर पर्षद, सीवान