ट्रैफिक नियमों की उड़ रहीं धज्जियां
सड़क सुरक्षा सप्ताह. बिना हेलमेट के दिखे बाइकसवार बिना संकेत के सड़क पार करता वाहन व रौंग साइड से जाता मोटरसाइकिल चालक. लोगों में नहीं दिख रही जागरूकता सुबह सात बजे से शाम के चार बजे तक सड़कों पर कई बार तोड़े गये नियम छपरा(नगर) : जिला प्रशासन के द्वारा सोमवार से चलाये जा रहे […]
सड़क सुरक्षा सप्ताह. बिना हेलमेट के दिखे बाइकसवार
बिना संकेत के सड़क पार करता वाहन व रौंग साइड से जाता मोटरसाइकिल चालक.
लोगों में नहीं दिख रही जागरूकता
सुबह सात बजे से शाम के चार बजे तक सड़कों पर कई बार तोड़े गये नियम
छपरा(नगर) : जिला प्रशासन के द्वारा सोमवार से चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन ही इस अभियान के प्रति प्रशासन और आमजन के बीच जागरूकता का अभाव देखा गया. दिनभर सड़कों पर बेतरतीब तरीके से वाहन चलते रहे. स्पीड कंट्रोल, हेलमेट, इंडिकेटर का प्रयोग, सही जगह पर हॉर्न का प्रयोग जैसे कई महत्वपूर्ण यातायात नियमों की अनदेखी की गयी.
हालांकि सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा शहर के कुछ महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी थी, पर लोगों में यातायात नियम के प्रति बदल चुकी मानसिकता और पूर्व के प्रशासनिक रवैये के कारण इस जागरूकता सप्ताह के प्रति कोई भी गंभीर नहीं दिखा. सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कैसा रहा दिनभर शहर का हाल.
सुबह 7 बजे
सुबह मौसम साफ रहा. ऐसे में अधिकतर लोग मोटरसाइकिल पर सुबह की सैर करने निकले. हालांकि एक-दो को छोड़ कर अधिकतर लोग बिना हेलमेट के ही नजर आये. चुंकि सुबह में सड़क पर उतनी भीड़ नहीं होती, जिस कारण प्रमुख चौक-चौराहे जाम मुक्त रहे. रफ्ताफ्के शौकीन कुछ युवा फुल स्पीड में बाइक चलाते दिखे,उन्हें इस बात का अंदाज भी नहीं रहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है.
सुबह 9 बजे
सड़कों पर चहल-पहल बढ़ गयी. स्कूली वाहन और तमाम छोटी-बड़ी गाड़ियां और उनके तेज हॉर्न से सारा शहर गूंजने लगा. स्कूल वाहन चलाने वाले कई चालक रोजाना की तरह आज भी जल्दी पहुंचने के चक्कर में ट्रैफिक नियम तोड़ते रहे. एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में ओवरटेकिंग का सिलसिला जारी रहा. बाइक से बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे लोगों को इस दौरान थोड़ी बहुत भीड़ का सामना करना पड़ा.
दिन के 11 से 12 के बीच
शहर के थाना चौक, नगरपालिका चौक और साहेबगंज में वाहनों की बेतरतीब चाल का खामियाजा जाम की समस्या के रूप में भुगतान पड़ा. हालांकि नगरपालिका चौक पर खड़े दो पुलिसकर्मी ऑटो चालकों को एक लेन में चलने के लिए इंडिकेट करते रहे, पर इस दौरान भी कई वाहन चालक हड़बड़ी में दिखे और ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए रौंग साइड में ही घुस गये, जिस कारण लगभग आधा घंटे तक इस एरिया में जाम की समस्या बनी रही.
दोपहर 2 बजे
शहर का मौसम पूरी तरह खुशनुमा हो चुका था. शहर के हर चौक-चौराहों पर वाहनों की रफ्तार और उसकी संख्या कमोबेश एक जैसी ही थी. भगवान बाजार चौक पर ट्रैफिक का नजारा हतप्रभ कर देने वाला रहा. ऑटो चालकों की मनमानी, वन वे नियमों की अनदेखी और ट्रीपल लोड बाइक चलाने की कई घटनाएं भगवान बाजार से श्याम चौक तक में बीच देखने को मिलीं.
शाम में
जाम से निकलकर हमारी टीम अब शहर के श्रीनंदन पथ का जायजा लेने पहुंची. बड़े-बड़े मॉल और कई प्रमुख बैंक होने के कारण इस एरिया में आम दिनों में भी जाम रहता है. स्थानीय दुकानदार ने बताया कि इस मार्ग में सुबह से लेकर तीन बजे तक चार बार महाजाम लग चुका है और कहीं कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है. जाम में फंसे अधिकतर लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में पता ही नहीं है. 18 साल से कम उम्र के कई युवाओं को इस रोड में बिना हेलमेट के बाइक चलाते देखे गये. जिला प्रशासन ने बड़े जोर-शोर से सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की है, पर यह अभियान तभी सफल हो सकेगा, जब प्रशासन के साथ-साथ आम जनता भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो.
बगैर हेलमेट के समाहरणालय पथ पर ट्रिपल लोडिंग करते बाइक सवार.
क्या कहते हैं अधिकारी
सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. सड़कों पर बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगों को ट्रैफिक नियमों से अवगत कराया जायेगा. इसके बाद भी यदि कोई ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करेगा, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही तेज गति के साथ ओवरटेकिंग करनेवाले ऑटो चालकों पर भी कार्रवाई होगी.
अंजय कुमार राय, जिला परिवहन पदाधिकारी, सारण