अपनी जमीन पर कूड़ा डंप करे नगर पर्षद
Advertisement
शहर में सफाई का जायजा लेती सर्वे टीम.
अपनी जमीन पर कूड़ा डंप करे नगर पर्षद जब टीम अपराह्न 1.55 बजे वार्ड नंबर दो की तरफ से गुजर रही थी, तो रास्ते में ही पुलिस लाइन के समीप बीएसएनएल कार्यालय के पास सड़क किनारे ही कूड़े का अंबर मिला. इस दौरान आसपास के लोगों ने टीम से शिकायत की कि नगर से निकलने […]
जब टीम अपराह्न 1.55 बजे वार्ड नंबर दो की तरफ से गुजर रही थी, तो रास्ते में ही पुलिस लाइन के समीप बीएसएनएल कार्यालय के पास सड़क किनारे ही कूड़े का अंबर मिला. इस दौरान आसपास के लोगों ने टीम से शिकायत की कि नगर से निकलने वाले कचरे को यहीं पर गिरा रहा है. इससे निकलने वाली दुर्गंध से हमलोग परेशान हैं. इस दौरान लोगों की शिकायत सुनने के बाद टीम में शामिल उदय ने कहा कि नगर पर्षद को कूड़ा डंप करने के लिए अपनी जमीन को चिह्नित करना चाहिए. इस कूड़े से कई तरह का निर्माण किया जा सकता है. इसी दौरान अपने मोबाइल से तसवीर को कैच कर उसने अपने स्वच्छता मिशन की साइट पर डाल दिया.
सीवान : भारत सरकार द्वारा केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की देखरेख में स्मार्ट सिटी निर्धारण के लिए कराये जा रहे सर्वे के तहत बुधवार को तीन सदस्यीय टीम यहां पहुंची. इसने पहले दिन शहर के कई स्थानों का भ्रमण कर रिपोर्ट तैयार की. इस दौरान टीम ने पहले कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय पहुंच कर एक-एक कर कर्मचारियों के साथ शहर में हो रही सफाई कार्य की जायजा लिया. इस दौरान कहां शहर से निकलने वाले कूड़े को डंप किया जाता है, शौचालय व सफाई की क्या स्थिति है, इसकी जानकारियां हासिल की. टीम में दिल्ली से आयी हुई तीन सदस्यीय टीम में गौरव दत्ता, राजकुमार व उदय शामिल हैं.
केंद्र सरकार ने देश के 500 शहरों में स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की है. इसके लिए लोगों को एप के माध्यम से फोटो डालना है. इसके रिपोर्ट कार्ड के आधार पर स्मार्ट सिटी का चयन करना है. टीम जिले में लगभग दो दिन रहेगी. टीम में शामिल उदय ने विदुरती हाता, सब्जीमंडी, तेलहटा, शेख मुहल्ला सहित अन्य जगहों पर पहुंच कर सड़क, सफाई और पब्लिक टॉयलेट सहित अन्य सुविधाओं को दिन भर देखा. इसके अलावा डस्टबिन को भी देखा गया. जब टीम सब्जी मार्केट पहुंची, तो हर तरफ गंदगी दिखी. इस दौरान आसपास के लोगों से भी टीम के सदस्यों ने पूछताछ की. अधिकांश लोगों ने सफाई कार्य में लापरवाही की शिकायत की. कहीं भी शहर में लगा टॉयलेट साफ-सुथरा नजर नहीं आया.
सब्जी मार्केट व तेलहट्टा में नहीं है कोई सुविधा : बुधवार की दोपहर अलग-अलग समय में टीम के सदस्यों ने सब्जी मार्केट व तेलहट्टा बाजार पहुंची. इस दौरान मालूम चला कि यहां कोई सुविधा दुकानदारों को नहीं मिल रही है. अपनी दुकान से निकलने वाले कूड़े को ये लोग सड़क पर ही रख दे रहे हैं. इसके अलावा न कहीं डस्टबिन की सुविधा है और न ही साफ-सफाई की कोई सुविधा है. शौचालय भी सब्जीमंडी में है, तो उसकी सफाई की स्थिति ठीक नहीं मिली. टीम ने यहां का फोटो लेकर अपनी साइट पर अपलोड कर दिया.
स्टेशन रोड में भी सड़क पर दिखी गंदगी : टीम में शामिल दो सदस्यों ने स्टेशन रोड में पहुंच कर सफाई व शौचालय का जायजा लिया. यहां भी गंदगी देखने को मिली. यहां से टीम अन्य मुहल्लों में भी पहुंची और जांच की. वहां भी टीम के सदस्यों से लोग कई तरह की शिकायत करते नजर आये. टीम के सदस्यों ने लोगों से कचरा समय से उठता है या नहीं सहित अन्य जानकारियां भी हासिल की.
टीम नप कार्यालय पहुंची 11 बजे के करीब : सर्वेक्षण के लिए पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने करीब 11 बजे नगर पर्षद पहुंची. उसके बाद यहां करीब दो घंटे से अधिक देर तक नप के विभागीय कर्मी से एक-एक पहलू पर चर्चा की. इसके बाद एक बजे विभिन्न वार्डों के लिए रवाना हो गयी. इस दौरान जब मंत्रालय से सूचना मिली कि इस इलाके के स्पॉट पर जाना है, तब टीम के सदस्य एक बजे के करीब रवाना हो गये.
खाली पड़ी जमीन पर गिराया जाता है कचरा
शहर में हर दिन सफाई समयानुसार कराया जाता है. इसके लिए कर्मी लगाये गये हैं. अभी नप के पास जमीन नहीं है. जल्द ही खरीदारी की जायेगी. उसी कारण खाली पड़ी भूमि पर कचरा गिराया जा रहा है.
बबलू प्रसाद, सभापति, नगर पर्षद
नगर पर्षद में कर्मियों से वार्ता करती टीम.
इन बिंदुओं पर टीम कर रही है जांच
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, टीम के शहर में दो दिनों से अधिक रहने का अनुमान है. टीम इस सर्वेक्षण में घर-घर से कचरा उठाव की स्थिति, ठोस कचरा प्रबंधन, पारिवारिक व सार्वजिक शौचालय की व्यवस्था तथा ठोस कचरा प्रसंस्करण की जांच कर रही है. टीम के सदस्यों से पूछने पर कुछ भी बताने से वे कतराते रहे. उसका कहना है कि सभी मामले गोपनीय है. टीम कब कहां पहुंची, किसी को भी जानकारी नही लगी. उस क्षेत्र के वार्ड पार्षद को भी इसकी जानकारी नहीं हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement